इस ब्लॉग पोस्ट में योनि से सफेद पानी आने के नॉर्मल कारण दिए गए हैं इन्ही कारणों से सफेद पानी सबसे ज्यादा आता है तो शुरू करते हैं।
प्राइवेट पार्ट स्वच्छता के कारण
प्राइवेट पार्ट से सफेद पानी निकलना नेचुरल है क्योंकि सफेद पानी निकलने से प्राइवेट पार्ट साफ रहता है इसके साथ ही सफेद पानी के साथ प्राइवेट पार्ट के कीटाणु भी बाहर निकल जातें हैं और अंदर की सफाई बरकरार रहती है। अगर प्राइवेट पार्ट से सफेद पानी नॉर्मल से ज्यादा निलकता है तो आपको बीमारी हो सकती है जिसका आपको तुरंत इलाज कराना चाहिए।
ओवुलेशन के कारण
महिलाओं में हर महीने पीरियड होने से पहले ओवुलेशन होता है उस समय भी सफेद पानी आने के चांस बड़ जाते हैं। क्योंकि ओवुलेशन के समय जीवाणुओं की मृत्यु हो जाती है और कभी कभी महिलाओं के अंडे प्राइवेट पार्ट के काफी नजदीक विकसित हो जाते हैं जिससे सफेद पानी आना संभव है।
हॉर्मोनल बदलाव के कारण
जब महिलाओं के हार्मोंस में परिवर्तन होते हैं तो उस समय महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से सफेद पानी आता है क्योंकि गर्भावस्था, प्रेग्नेंसी, या प्रोगेस्टेरोन के स्तर बदलाब होता है तो सफेद पानी आने की संभावना बड़ जाती है।
संक्रमण के कारण
कभी कभी योनि में संक्रमण हो जाता है जिसके कारण योनि से सफेद पानी आना शुरू हो जाता है। महिलाओं की बॉडी में परिवर्तन होने के कारण भी योनि से सफेद पानी आ सकता है और कुछ महिलाओं की योनि से आता भी है।
प्राइवेट पार्ट में किस रोग के कारण
योनि की साफ सफाई न रखने के कारण से योनि में रोग हो जाता है जिसके कारण योनि से सफेद पानी आना शुरू हो जाता है। योनि रोग जैसे: संक्रमण, कैंडिडियासिस और वाजिनाइटिस ये योनि रोग हैं जिसके कारण से सफेद पानी आ जाता है।
रिएक्टिव डिस्चार्ज के कारण
कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो सेक्सुअल फीलिंग में लीन रहती हैं और सेक्स करने के लिए तैयार रहती हैं ऐसी महिलाओं की योनि से नेचुरल तरीके से सफेद पानी आता है जिससे डरने की कोई बात नही है।
यदि आपकी योनि में खुजली, जलन या दर्द बार बार है तो आप किसी डॉक्टर से बात कीजिए। ऊपर दिए गए सही कारण नॉर्मल है जिनसे डरने की कोई बात नही है।