मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है

मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है

मुठ मारने से आप थकान महसूस करेंगे जिसके बाद आप ढीले पड़ जायेंगे इसके साथ ही रोजाना मुठ मारने से आपका शारीर कमजोर होने लगता है और मांसपेशियों में दर्द भी महसूस होता है। इस ब्लॉग में मुठ मारने से कौन कौन से नुकसान होते हैं इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है

मुठ मारने से होने वाले नुकसान (कमजोरी)

ध्यान भटकना: मूठ मारने के बाद आपका ध्यान एक जगह स्थिर नहीं रहेगा बार बार आपका ध्यान कभी कहीं तो कभी कहीं घूमता रहेगा लेकिन एक जगह पर बहुत मुश्किल से सेट होगा।

लिंग कमजोर होना: अगर आप सात दिन में दो बार मुठ मारते हैं तो आपका लिंग बिल्कुल सही स्थिति में रहेगा लेकिन आप रोजाना मूठ मारेंगे तो आपका लिंग कमजोर होने लगेगा जैसे: ढीलापन, मुलायम, टेड़ा होना, देर तक खड़ा ना रहना।

सेक्सुअल फीलिंग कम होना: रोज रोज मुठ मारने से सेक्सुअल उत्तेजना कम हो जाती है जिससे आप अपने पार्टनर के साथ देर तक नही टिक पाएंगे या आपने सेक्सुअल फीलिंग कम हो जाएंगी और आपका सेक्स करने को मन नहीं करेगा।

थकान महसूस होना: अगर आप दिन में दो तीन बार या उससे ज्यादा मूठ मारते हैं तो आपको थकान महसूस होगी और आपका कुछ भी करने को मन नहीं करेगा या यूं कहिए की आप सुस्त पड़ जायेंगे।

कमजोरी होना: हर दिन यानी पूरे महीने मूठ मारने से शरीर कमजोर होने लगता है और शरीर की मांसपेशियों में दर्द होने लगता है जिसके बाद कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा और कोई हार्ड काम करने में बहुत परेशानी होने लगेगी और शरीर बहुत जल्दी थक जाएगा।

लिंग की नसें दिखना: मुठ मारने से लिंग की नसें दिखने लगती हैं जो दिखने में बहुत बेकार लगती हैं। जब लिंग तनाव की स्थिति में होता है तो मूठ मारने वाले लिंग की नसें दिखती हैं।

स्पर्म हार्मोन कमजोर होना: ज्यादा मूठ मारने से स्पर्म हार्मोन कमजोर होने लगता है जिससे स्पर्म बनने की स्पीड कम हो जाती है और सेक्सुअल फीलिंग कम आती है।

जल्दी पानी निकल जाना: रोजाना मूठ मारने से वीर्य बहुत जल्दी निकलने लगता है जिससे शीघ्र पतन की बीमारी होने लगती है।

औलाद पैदा ना होना: मुठ मारने से वीर्य क्वालिटी कम हो जाती है जिससे बहुत से लोगों की पत्नियां संतान की प्राप्ति नही कर पाती हैं।

दैनिक जीवन में परेशान होना: रोज रोज मुठ मारने से दैनिक जीवन के काम करने में बहुत परेशानी होने लगती है जैसे: कमजोरी, थकान, पशीना आना, दिल घबराना और भी कई परेशानी हैं जो मूठ मारने के बाद आती हैं।

दिमाग कमजोर होना: ये बात रीयल है रोजाना मूठ मारने से दिमाग कमजोर होता है। जब आप किसी काम कों कारेंगे तो आपका दिमाग शांत नही होगा और आप खुद में ढीला पन भी महसूस करेंगे इसके साथ ही मूठ मारने के बाद आपको खुशी वाली फीलिंग बहुत कम आने लगेगी जिसका संबंध दिमाग से होता है।

दिल घबराना: ज्यादा मूठ मारने से दिल कमजोर होने लगता है और दिल बहुत जल्दी घबराने लगता है। जब जब आप मूठ मारेंगे तो आपके दिल की स्पीड बहुत ज्यादा होगी जिससे हार्ट अटैक भी हो सकता है।

सुस्ती आना: मुठ मारने से शरीर की फुर्ती कम हो जाती है, मुठ मारने वाला व्यक्ति जब किसी काम को करेगा तो बहुत ढीले पन से करेगा।

जी मिचलाना: मुठ मारने से जी मिचलाता है इसलिए जब कोई हैवी खाना सामने आएगा तो खाना खाने का मन तो जरूर करेगा लेकिन खाते समय जी मिचलाने लगेगा जिससे उलटी आने की संभावना होती है।

Question❓ मुठ कितने दिन में मारनी चाहिए?

Answer. अगर आप एक सप्ताह में दो बार मुठ मारेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

Question❓ क्या मूठ मारने से हाइड पर असर पड़ता है?

Answer. नहीं मूठ मारने से आपकी हाइड पर कोई असर नहीं पड़ेगा, आपकी हाइड उमर के हिसाब से बढ़ती रहेगी।

Question❓ हस्तमैथुन करने से कौनसी बीमारी होती है?

Answer. रोजाना हस्तमैथुन करने से पेनाइल इंजरी की बीमारी हो सकती है इसके मूठ मारे लेकिन हद में रहकर।

Author

  • मैं मनीष सागर NowFastAnswer का ऑथर और कंटेंट लेखक हूं और मैं BA से ग्रेजुएट हूं। मैं इस साइट पर पैसे कमाने से संबंधित अपने नॉलेज को शेयर करता हूं। मुझे Make Money विषय में मुझे रुचि है और ये विषय मेरा favorite है। मैं चाहता हूं आप भी उन लोगों की तरह पैसे कमाएं जो पहले से कमा रहे हैं। मैं आपको पैसे कमाने के वो हर तरीके शेयर करता रहूंगा जो आपको पैसे कमाना सिखाएंगे।

    View all posts