सभी पोस्ट द्वारा

I am Manish Sagar (nowfastanswer.com) author and content writer and I am a BA graduate. I love to roam in the world of internet from where I get unlimited knowledge which I share on this website which can be useful for you too.

सबसे सस्ती घड़ी या वॉच | watch price in india | Sasti ghadi | कलाई घड़ी

भारत की लेटेस्ट बेस्ट सबसे सस्ती घड़ियां, जिनकी कीमत बहुत ही कम है। अगर आप अपने हाथ को एक बेहतरीन लुक देना चाहते हैं और सबसे अच्छी कंपनी की घड़ी लेना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए उन घड़ियों को शामिल किया है जिनकी बेस्ट रेटिंग है। अगर आपको अच्छी और सस्ती घड़ी चाहिए तो पेज को स्क्रॉल करके अपनी पसंद की घड़ी खरीद सकते हैं। हर घड़ी की फूल्ल इंफॉर्मेशन आपको पेज स्क्रोल करने पर दिखाई देगी। इस पेज में जो भी घड़ियां हैं उनमें से कुछ काफी सस्ती हैं और कुछ ब्रैंडेड घड़ी हैं उनका रेट ज्यादा हो सकता है।

Mi Smart Band 4-

Mi Smart Band 4 Rating: 5/4
Model: Mi Smart Band 4
Brand: Mi Check Price

Skmei Analogue-Digital Black Dial Men’s Watch

Skmei Analogue-Digital Black Dial Men’s Watch Rating: 5/4
Model: AD1155 (BK WHITE)
Brand: SKMEI Check Price

Mi Smart Band 4- India’s No.1 Fitness Band full information

  • Mi स्मार्ट बैंड 4 से पहले Mi स्मार्ट बैंड 3 लॉन्च किया गया था, Mi बैंड 4 में Mi बैंड 3 से 39.9% बड़ी स्क्रीन को लगाया गया है। इस डिस्प्ले में आपको बहुत ही स्मार्ट AMOLED कलर फुल डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिससे आप इस डिस्प्ले को बहुत पसंद करेंगे। यह घड़ी एंड्रॉयड 4.4 या उसके बाद के जो भी वर्जन आए हैं या 9.0 के वर्जन के साथ यह वॉच काम करती है, टोटली यह घड़ी लेटेस्ट वर्जन में है।
  • घड़ी के बैंड में आपको मुजिक कंट्रोल्स बटन्स मिलेगें, जिससे आप किसी भी गाने को आसानी से मनेजे कर सकते हैं। यह घड़ी आपके मोबाइल से ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट रहेगी, और आसानी से घड़ी से ही मूजिक को पूरी तरह कंट्रोल कर सकतें हैं।
  • इस घड़ी को फाइव एटीएम मजबूती के साथ वॉटरप्रूफ बनाया गया है ताकि इसमें कहीं से भी पानी ना जा पाए। अगर आप कहीं भी नाहने या स्विमिंग जाते हैं तो आपको चिंता करने कोई जरूरत नहीं है आप इस घड़ी को अपने हाथ में बांधकर नाह सकते हैं। जब आप स्विंमिग कर रहें होंगे तो आप पानी कहीं भी हों यह घड़ी आपका पता बता सकती है, क्योंकि इसमें ट्रैक करने के लिए बारह ऐसे सिग्नल हैं जिससे आपका पता लगाया जा सकता है। यह सब ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी से आपका मोबाइल सारे सिग्नल कैप्चर करेगा जिससे आपका पानी में आसानी से पता चल जाएगा।
  • चौबीसों घंटे आपके दिल ही हर धड़कन को यह ट्रैक करेगी, अगर आपके दिल की धड़कन बढ़ने लगेंगी तो यह आपको अलर्ट करेगी। आपकी हैल्थ पर ये घड़ी निगरानी रखेगी और आपको अलर्ट करती रहेगी।
  • किसी भी तरह के अनलिमिटेड वॉलपेपर या फोटो को आप डिस्प्ले में लगा सकते हैं, बस आपको गैलरी में जाना होगा और अपनी पसंद का फोटो सेट करना होगा।
  • आप अपने हाथ में इस घड़ी को बांधने के बाद आपके सोशल अकाउंट में जो एक्टिविटी होगी उसकी नोटिफिकेशन आपको इस वॉच में मिलती रहेगी, इसके साथ ही कॉल को रिजेक्ट कर सकते हैं और साइलेंट भी कर सकते हैं।
  • आपको इस घड़ी का बेटरी पिकअप लगभग बीस दिनों तक मिलेगा, उसके बाद इसे चार्ज करना पड़ेगा।
  • तीस से भी ज्यादा सुविधाएं सिर्फ एक ही बैंड में आपको देखने को मिलेंगी।

Skmei Analogue-Digital Black Dial Men’s Watch

  • बैंड कलर: आपके हाथ को बेहतरीन लुक देने के लिए इस घड़ी के बेंड कलर को ब्लैक कलर में बनाया गया है।
  • बैंड मटेरियल: बैंड को सिलिकॉन से बनाया गया है ताकि आपके लिए बैंड कंफरटेबल रहे और बैंड में कोई चटक ना आए।
  • बैंड की चौड़ाई: मुख्य रूप से बैंड को 22 मिलीमीटर तक ही सीमित रखा जाता है इसलिए इसे भी इसी साइज में बनाया गया है।
  • ब्रांड: इस घड़ी को Skmei कंपनी ने बनाया है।
  • कैलेंडर किस तरह का है: आप पहले डे को फिर महीने को लास्ट में साल को सेट कर सकते हैं।
  • घड़ी के डिब्बे का कितना व्यास है: 5.5 सेंटीमीटर इस घड़ी का टोटल व्यास है, इस व्यास को ही घड़ियों में ज्यादातर रखा जाता है।
  • घड़ी किस मैटेरियल में बनाई गई है ?: घड़ी प्लास्टिक मैटेरियल से बनाई गई है, पर घड़ी के हिसाब से प्लास्टिक को बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया है ताकि आपका हाथ इस घड़ी से अच्छा लगे।
  • इस घड़ी की टोटल मोटाई 17 मिलीमीटर है 
  • इस घड़ी को स्पोर्ट्स कैटेगरीज में रखा गया है
  • डायल कलर ब्लैक है जिसे आप बहुत पसंद करेंगे।
  • डिस्प्ले एनॉलॉग डिजिटल में परफॉर्मेंस करेगी इससे घड़ी का बहुत अच्छा लुक लगेगा।
  • यह घड़ी गोल आकार में बनाई गई है।
  • इसका टोटल वजन 74 ग्राम है।
  • मॉडल नंबर: AD1155 (BK WHITE)
  • वारंटी कंपनी के द्वारा दी गई है
  • यह घड़ी फुल्ली वॉटरप्रूफ है, पचास मीटर तक इस घड़ी को पानी में डूबा सकते हैं।
  • वारंटी: अगर आप घड़ी को अमेजॉन खरीदेंगे तो वारंटी के लिए धड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वारंटी रिव्यू देख सकते हैं।
  • इस घड़ी का हर एक मूवमेंट क्वार्ट्ज द्वारा चलेगा।
  • पार्ट नंबर सैम मॉडल AD1155 (BK WHITE) नंबर ही है।
  • और अधिक जानने के लिए नीचे पढ़े।

घड़ी के निर्माता

बेस्ट स्केमी एनालॉग-डिजिटल ब्लैक डायल मेन्स वॉच

ये घड़ी जापान क्वार्ट्ज की सटीक घड़ियों में गिनी जाती है, रात के समय में EL लाइट चिप के साथ करेक्ट टाइम को डिस्प्ले करेगी और आपके हाथ को एक सुपर लुक प्रदान करेगी। भारत की सबसे सस्ती स्किमी घड़ी डुअल डायल और डुअल टाइम ज़ोन को भी सपोर्ट करती है।

इस घड़ी के टॉप फीचर क्या क्या हैं।

  • अलार्म: इस घड़ी में आपको अलार्म मोड फ़ंक्शन मिलेगा, जिससे आप अपने पसंद के अनुसार अलार्म सेट कर सकते हैं।
  • स्टॉप वॉच टाइमर: कुछ मिनटों या घंटो को स्टॉप वॉच टाइमर में सेट कर सकते हैं।
  • कैलेंडर डे एंड टाइम: आपको इस घड़ी में कैलेंडर भी मिलेगा, जिससे आप कभी भी किसी भी दिन का पता लगा सकते हैं और टाइम एंंड डे को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
  • शॉक रेसिस्टेंट: अगर आपकी घड़ी गलती से नीचे गिर जाती है तो इस घड़ी में कोई भी नुकसान ना हो पाए, इसलिए इसको जोड़ा गया है।

 

शुभ प्रभात सुविचार फॉर, व्हात्सप्प, फोटो, संदेश, स्टेटस, भगवान, शायरी, उपदेश

अपने नए दिन को नई सोच से स्टार्ट करे हमने शुभ प्रभात सुविचार फॉर, व्हात्सप्प, फोटो, संदेश, स्टेटस, भगवान, शायरी से लेकर और भी बहुत से सुविचारों को जोड़ा है। इन विचारों से आपको पॉजिटिव सोच मिलेगी और आपको सही मार्ग पर चलाने के लिए प्रेरित करेंगे।

“आपके जीवन की हर गलती आपको सुधरने का मोका देते है, अगर आपसे कल कोई गलती हुई है तो आज उस गलती को आप सुधार सकते हैं “

जिस तरह नई सुबह ताजगी का एहसास कराती है, उसी तरह आप खुद को हमेशा फ्रेश रखें ताकि आपका दिमाग तनाव में ना रहे

हर सुबह आपको नए विचार मिलते हैं, आपको उन विचारों को फॉलो करना चाहिए जो आपको सही रास्ते पर ले जाए गलत विचारो वाले इंसान हमेशा गलत ही बनते हैं।

आप अपने दुश्मन की भी सूर्य उदय होने पर प्राथना करें, ताकि आपको वो सुख प्राप्त हो जो आपके दुश्मनों को नहीं हो सकता।

शुभ प्रभात सुविचार व्हात्सप्प विथ संदेश फोटो

जिस इंसान की जिंदगी में दुःख बहुत होते हैं वह इंसान छोटी से खुशी मिलने पर सबसे ज्यादा खुश होता है।

मां बाप का सहारा सिर्फ उनकी ओलाद होती है, आप भी किसी के मा बाप बनोगे इसलिए जितना हो सके उनका दिल ना दुखाए और उनके बुढापे का सहारा बनें।

हर सुबह आपको संघर्ष करने के लिए पूरा दिन मिलता है इस समय में आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक भी मिनट बर्बाद ना करें क्योंकि यह मिनट आपको दोबारा नहीं मिल सकते।

कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो दूसरे की खुशी से जलते हैं, ऐसे इंसानों को हमेशा दुःख ही प्राप्त होता है, जो किसी के बारे में सही नहीं सोच सकता वह इंसान नहीं हो सकता।

में हर सुबह सूर्य उगते हुए देखता हूं, और इस ज़िंदगी का सबसे अच्छा पल महसूस करता हूं। हमेशा सूर्य को उगते हुए देखे ताकि आपकी पॉजिटिव सोच बनी रहे।

दोस्ती किसी मतलब से नहीं करनी चाहिए, वहीं दोस्त आपके बुरे वक्त में काम आ सकता है।

सुबह के शुभ संदेश

इंसान किसी का गुलाम नहीं होता गुलाम उसके विचार बनाते हैं, विचार ऐसे उत्पन्न करें जिनसे आप किसी और को गुलाम बना सकें।

कड़बा बोलने से अच्छा मीठा बोलें, ताकि आपका दुश्मन भी आपकी बातों को याद रखे।

सफल लोग कभी घमंड नहीं करते, इसलिए वो सफल होते हैं।

सफल लोग कभी घमंड नहीं करते, इसलिए वो सफल होते हैं।

सूर्य उदय होने के बाद, खुद को उस काम में व्यस्त रखें जिन्हे हकीकत में बदलना चाहते हो।

सुप्रभात उपदेश

हर सुबह आपको जीने के लिए वो सारी चीजे देती है जिसकी आपको जरूरत है बस आपको हासिल करना आना चाहिए।

हर सुबह पॉजिटिव सोचें इस तरह की सोच इंसान को मजबूत बनाती है।

इंसान अपनी कामयाबी की लकीर खुद लिख सकता है, अगर वो अपने लक्ष्य को हासिल करना जानता हो।

कुछ तूफान बिना सोर किए भी सब कुछ तबाह कर जाते हैं, ठीक वैसे ही इंसान को चुप रहना चाहिए जरूरत पड़ने पर आपकी खामोशी के दो शब्द भी किसी की जिंदगी बदल सकते हैं।

शुभ प्रभात मित्रों के लिए

सच्चा मित्र वही हो सकता है जिसने बिना स्वार्थ के दोस्ती की हो।

एक मित्र ही होते हैं जिनसे हम अपने दिल को बात शेयर करते हैं।

दोस्ती गरीबी अमीरी से नहीं नापी जा सकती, सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके बुरे वक्त में काम आता हो।

मित्रता में हमेशा मीठा पन रखें ताकि जब भी आप अपने मित्र को पुकारें वो दौड़ा चला आए।

संबंध बनाने से बनते हैं बरना पल भर में सबको खत्म किया जा सकता है।

हमने हाथ थामा है आपकी दोस्ती का ज़िंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे।

आज कल 80% मतलबी दोस्त होते हैं जरा सोच समझकर दोस्त बनाए।

बचपन का दोस्त आपके बारे में कभी गलत नहीं सोच सकता, यही असली दोस्ती कहलाती है।

दोस्ती इतिहास के पन्ने में आने वाली होनी चाहिए, जैसे सुदामा और कृष्ण की दोस्ती आज भी अमर है।

जैसे में कल था वैसे ही आज हूं में अपने दोस्त के लिए सारी दुनिया से खाश हूं।

शुभ प्रभात संदेश रविवार

पानी की दो बूंदें पूरे कुएं को जहर बना सकतीं हैं, इसी तरह गलत संगति में रहोगे तो गलत ही जाने जाओगे।

घड़ा जब पानी से भर जाता है तो आप उसको और नहीं भर सकते लेकिन उस पानी में शक्कर मिलने पर वह अपनी जगह बना लेती, ठीक इसी तरह जो इंसान अच्छे मन के होते हैं हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं।

प्यार दिल का एक एहसास है इसकी कोई सीमा नहीं है, अगर किसी इंसान को किसी से प्यार हो जाए तो यह कब तक रहेगा इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता अगर ना रहे तो कुछ दिनों तक और रहे तो जन्मे जन्मे तक।

कोई भी फल हो जब उसका टाइम आता है तभी उसमे मिठास आती है, इसी प्रकार समय आने पर आप अपने दिल की बात उस इंसान से कह सकते हैं जिसे आप सच्चे मन से चाहते हों।

बादल हमेशा अपने समय के अनुसार गरजते हैं, इसी प्रकार चुप रहने वाले लोग अपनी बातों का वहीं इस्तेमाल करते हैं जहां उनकी बात की वैल्यू हो।

आज के शुभ प्रभात सुविचार भगवान के लिए

भगवान ने आपसे ये नहीं कहा के आप अपनी मेहनत के पैसे से मेरे लिए सामग्री लाए और मेरी आराधना करे तब में आपके महसूस होऊंगा, बल्कि भगवान तो ये कहते हैं के में तो हर जगह हूं आपके मन में हूं आपके साथ हूं मुझे अपने मन से पुकारो फिर देखो में तो आपके सामने हूं।

ईश्वर ही आपकी इच्छा है ईश्वर ही आपकी मेहनत है ईश्वर ही आपका परिणाम है, जब सब कुछ ही ईश्वर है तो आपका क्या ?

भगवान संघर्ष करने वालो को ही सफल बनाता है बिना संघर्ष करने वाले कल भी वहीं थे आज भी वहीं हैं।

पेड़ का फल जब अंतिम चरण में होता है तो भगवान की शक्तियां ही होती हैं जो उस फल को इतना मीठा कर देती हैं के एक दिन ऐसा आता है जब एक छोटा सा बच्चा भी उस फल को खाने के बाद कभी नहीं भुला पाता।

विना ईश्वर के एक पत्ता भी नहीं हिल सकता, कुछ लोग कहते हैं के भगवान ही नहीं होता

जो भगवान चाहेगा आपके साथ बही होगा, क्योंकि आपका शरीर आपकी आत्मा भगवान का ही दिया हुए रूप है, आपके मन में जो भी विचार आतें हैं भगवान ने उन विचारो को आपके पैदा होने से पहले लिख दिया था।

मार्गदर्शक शेरो-शायरी फॉर, प्रेरणादायक, हौसला, दोस्ती, सामाजिक सेवा, व्यक्तित्व, संस्था, पॉजिटिव, उत्साह, ज्ञान की बातें

ये तो आप जानते ही होंगे के मार्गदर्शक शेरो-शायरी हमेशा हमारे मन को सुकून देने के लिए मदगार साबित हुई हैं, ऐसी ही मार्गदर्शक शेरो-शायरी फॉर, प्रेरणादायक, हौसला, दोस्ती, सामाजिक सेवा, व्यक्तित्व, संस्था, पॉजिटिव, उत्साह, ज्ञान की बातें को हम आपको शेयर कर रहें हैं, जिन्हे आप जरूर पसंद करेंगे, और उन शायरी को इमेजेस के साथ अटैच किया गया है ताकि आप बेहतर तरीके से शायरी को समझ सकें। आप किसी भी इमेजे को डाउनलोड कर सकते हैं बस आपको फोटो पर होल्ड करके रखना है, फिर क्रोम विंडो ओपन होने के बाद download पर क्लिक करें।

आपकी हर अदा ने आपको प्यार करने के लिए मजबुर कर दिया, इस दिल को सिर्फ तेरी मोहब्बत चाहिए और किसी का होने के लिए मना कर दिया।

खड़े थे अकेले आपको देखते रहे, आपकी बाहों में कब आएंगे बस इसी बात को सोचते रहे।

बारिश के मौसम में आपकी यादें बहुत तड़पाती हैं, में खुद को संभालता हूं पर मुझे जीने नहीं देती हैं।

चूम लेते आपको होटों को आप अगर हमारा पास होते, देखने वाले कुछ भी कहते पर आपके होटों पर हमारे होट टच जरूर होते।

आपकी खूबसूरती को देखकर सारी लड़कियों को देखना छोड़ दिया, बस आपको हमसे मोहब्बत हो जाए इसलिए रब से आपको मांगना चालू कर दिया।

तुम क्या सोचते हो हम तुमसे प्यार नहीं करते हैं। पूछकर देख लो मेरे दोस्तो से हर पल आपको ही याद करते हैं।

हमने कॉल नहीं उठाई तो कॉल पर कॉल लगानी स्टार्ट कर दी, इतना ही प्यार है तो शादी क्यों नहीं करती।

कर देते आपकी हर खुआई पूरी अगर आप हमसे आई लव यू बोल देते, अरे एक बार वोला तो होता इस जिस्म को आपके हवाले कर देते।

जब दूर रहते हैं तो मिस करते हो जब पास आते हैं तो अजनबी बनते हो, इतना प्यार करते हो फिर भी पास आने पर दिल दुखाते हो।

हर रोज हमारी गली से गुजरते हो हमे देखने के लिए, इंतजार करो आपके ही हो जाएंगे हमेशा के लिए।

हमें देखकर जुल्फों में क्यों हाथ डालते हो,  हम तो आपके ही आशिक़ हैं फिर क्यूँ बार बार आईने में देखते हो।

दिन गुजर जाता है आपकी यादों को याद करते करते, बड़ी मुश्किल से सभालतें हैं अपना दिल, पर भूलने का नाम ही नहीं लेता ये दिल आपको याद करते करते।

तेरी मोहब्बत मेरे हाथो की लकीरें बना गई, इस ज़िंदगी का कोई मतलब नहीं रहा अब तो ये ज़िंदगी तेरे नाम हो गई।

गरजती बारिश में इतनी देर में आए हो वो भी अकेले, भीग तो हम भी रहें हैं पर आपके साथ नाहने का इंतजार था इसलिए बहुत देर से हम भी खेड़े हैं अकेले।

आइना बनकर तेरी खूबसूरती को रोज दिखाएंगे, तू हसैगी रोएगी मुस्कुराएगी पर हमें कभी नहीं भूल पाएगी।

धक धक करता है दिल जब आपकी याद आती है, हर याद इस दिल को चीरते हुए जाती है।

कॉलेज जाने के बहाने आपसे मुलाकात हो जाती है, हमें देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, आपके देखते देखते आपकी सहेली भी पट जाती है।

क्यों दूर जाते हो हमसे नजरे झुकाकर, हमने आपका दिल तो नहीं तोड़ा आपकी मोहब्बत ठुकराकर।

तेरी रूह को अपना बना लेंगे हमेशा हमेशा के लिए, दूर जाएंगी तो तड़प जाएगी मेरे प्यार के लिए।

खुदा की मर्जी थी इसलिए हमें भी तुझसे इश्क़ हुआ, ना जाने कितने लडको ने तुझे चाहा लेकिन प्यार तो तुझे मुझसे ही हुआ।

तेरी मोहब्बत ने मुझे घायल कर दिया, हमने जख्म तो सिले पर सच्ची मोहब्बत थी इसलिए रोने को मजबुर कर दिया।

जमाना हो गया है आपको देखे बिना अब दिल नहीं लगता, अब आ भी जाओ हमारे पास हमारा पल पल नहीं गुजरता।

चूम लेते आपके होटों को अगर आपकी इजाजत होती, एक जमाने के बाद मेरे प्यार की कोई तो मुर्याद पूरी होती।

करते हैं इश्क आपसे अपनी ज़िंदगी सुधारने के लिए, आपका प्यार मेरी ज़िन्दगी में आया सारे गम भुलाने के लिए।

हद करते हो आप हमारी तारीफ करते करते, हमें पता है आप हमें पटाना चाहते हो हमसे बाते करते करते।

रोजाना तेरी गली में आएँगे तुझे देखने के लिए, तू लाइन मारेगी हमसे मोहब्बत करने के लिए।

क्या करे ज़िंदगी कुछ इस तरह की बनाई है, तुझसे मोहब्बत करने के लिए अभी लाइफ सेट ही कहां हुई है।

तुझे देखने के लिए बहुत से इधर उधर से आएंगे, तू तरसेगी मुझे देखने के लिए पर हम नजर नहीं आएंगे।

ज़िंदगी का हर सुकून आपको देंगे, अपनी ज़िंदगी हमारे नाम कर दो फिर देखना आपके होटों को चूम चूम कर लाल कर देंगे।

चांद जैसे खूबसूरती है तेरी आंखो की, जी चाहता तुझे अपना बना लू पर हिम्मत ही नहीं है मेरे अंदर तुझे टच की।

दिल की हर धड़कन तेरा नाम लेकर धड़कती है, मेरी यादों में सिर्फ तू ही बस्ती है।

छुप छुप कर क्या देखते हो फेस टू फेस देख लो, जब इतना प्यार करते हो तो होटों को भी चूम कर देख लो।

बिस्तर है हमारा सुना सुना रात नहीं गुजरती, तेरी जरूरत है इन सुनीं रातों को तेरे बिना आंख नहीं लगती।

याद करोगे मेरी मोहब्बत के हर पल को, कहां ढूंढोगे हमारे बिना उन बीते पल को।

बेहतरीन रोमांटिक ट्रू लव शायरी हिंदी में 2020 | शायरी लव स्टोरी & फोटो डाउनलोड

प्यार सिर्फ एक एहसास है, और ये एहसास हमारे दिमाग में नहीं सिर्फ दिल में होता है। प्यार कई तरह का होता है इसमें अलग अलग भावनाए उत्पन होती हैं, पर देखा जाए तो दो कपल्स में इस एहसास को सबसे ज्यादा देखा जाता है, और इस एहसास से दो व्यक्ति एक दूसरे से मजबूत तरीके से जुड़े रहते हैं और एक मजबूत रिलेशन का नया विश्वास उत्पन होता है। इस विश्वास को कायम रखने के लिए Love Shayari से आप अपने दिल बात उस व्यक्ति से शेयर कर सकते हैं जिससे आप सबसे ज्यादा चाहते हैं, और वो आपको अच्छी तरह समझने लगेंगे जिससे आपका रिलेशन मजबूत होगा और आप एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहने लगेंगे।

लव शायरी हिंदी में 2020

तुझसे प्यार करने को रात दिन तुझे ही याद करते हैं, मोहब्बत देखी तो तेरी देखी हम तो तेरे आशिक़ बने बैठे हैं।

जिस दिन तेरे होठों को चूमा था ज़िंदगी का हर सुकून मिला था।

मेरे सपनो की मोहब्बत है तू, मेरे दिल की हर धड़कन है तू, मेरी ज़िन्दगी की आखिरी सासे है तू।

इस ज़िंदगी को तेरे नाम कर दूंगा, हर खुशी को तेरे क़दमों रख दूंगा, एक बार आई लव यू बोल दे नहीं तो इस ज़िंदगी को अभी ख़तम कर दूंगा।

चाहत है मेरी तेरे होठों को अपने होठों से टच करने की, आ जा मेरे पास बड़ी बेचैनी है तुझसे प्यार करने की।

अपने घर से तेरे घर तक पैदल चलकर आया हूं, तेरे होठों को चूम कर जरूर जाऊंगा बड़ी मुश्किल से तुझसे मिलने आया हूं।

छुप छुप कर तुझे देख लेते हैं अपनी जिद पूरी करने के लिए, जब सामने आती हो तो बड़ा मन करता है तुझसे बात करने के लिए।

कॉलेज से तेरे घर तक पीछे पीछे आया हूं, इंगेज मेंट की रिंग तुझे पहनाने आया हूं।

मत करो इश्क़ बहुत दर्द मिलेगा, किसी दिन वो टाइम आयेगे के आपका खाना खाने का मन भी नहीं करेगा।

मोहब्बत की बड़ी प्यार लगती है इश्क़ करने से पहले, इश्क़ तो कर लेते हैं लेकिन हाथ जोड़ लेते हैं ब्रेकअप होने से पहले।

रात गुजरती नहीं तुझसे बात किए बिना, दिन गुजरता नहीं तुझसे मिले बिना, अब रहा नहीं जाता तुझसे शादी किए बिना।

तू बता दे मैने क्या क्या नहीं किया तुझे हसाने के लिए, फिर भी तूने मुझे छोड़ दिया किसी अनजान के लिए।

तुम्हारे लिए थोड़ा मुश्किल होगा मेरा गम तुलना, क्योंकि तुम्हे तो बहुत अच्छा लगता है मुझसे झूठ बोलना।

तुझे याद करके आंखो में आंसू आ जाते हैं फिर भी हसीं रखनी पड़ती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज है तुझे चाहते हैं और तुझसे ही छुपानी पड़ती है।

ऐसा नहीं है के हमारे पास नंबर नहीं है तुम्हरा, मन आज भी करता कॉल करने को पर पहले जैसा दिल नहीं है तुम्हरा।

तुम्हे याद करते करते टूट से गए हैं, चाहते हैं आपके पास दौड़े चले आए, लेकिन क्या करें आपके सारे वादे झूठ निकले हैं।

तूने हमें भुला दिया इसका हमें गम नहीं, गम तो इस बात है के हम तुझे कैसे भुला पाएंगे, कभी ऐसा टाइम आएगा तू मेरे पास दोड़ी चली आएगी और हम कह देंगे जा अब हम तेरी फिकर नहीं।

तुझे देखने के लिए आज भी तरसते हैं, सच्ची मोहब्बत थी तुझसे उस मोहब्बत के लिए आज भी दर दर भटकते हैं।

हमेशा मेरी बातों को याद करोगे, चाहने वाले बहुत मिल जाएंगे फिर भी मेरी मोहब्बत के लिए तर्शोगे।

इस मोहब्बत को तूने ठुकराकर पल भर में मेरा दिल छल्ली कर दिया, ना जाने कितने वादे किए थे उनको भी धूल मिट्टी में मिला दिया।

हम क्या पता था तुझसे मोहब्बत हो जाएगी, हम तो मुस्कुराना जानते थे, हम नहीं जानते थे के हमारी ज़िन्दगी ही बर्बाद हो जाएगी।

प्यार करके गुनाह नहीं किया तुझसे, गुनाह तो हम जब करते अगर मोहब्बत नहीं करते तुमसे।

दिल की हर चाहत तेरा प्यार है, सीने में हमारे कितने भी खंजर पार कर दो फिर भी हम कहेंगे बस तुझसे प्यार है तुझसे प्यार है।

लव स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, फर्स्ट लव, दिलवाले, हसबैंड, वॉट्सएप, कैपिटल

अपने हुस्न का दीदार करा दो फिर मोहब्बत हमारे नाम करा दो, इस ज़िंदगी को आपके हवाले कर देंगे बस एक बार हमारा नाम अपने नाम के साथ रजिस्टर करा दो।

लिख देते हर धड़कन पर नाम तुम्हारा, इस तड़पते दिल को मोहब्बत देदो अपनी बड़ा एहसान होगा तुम्हारा।

हर एहसास में आपकी यादें होंगी, हर बातों में आपकी बाते होंगी, दिल पत्थर हो जाएगा पर आपकी यादें इस दिल से कभी जुदा नहीं होंगी।

छुप छुप कर देखा करते हैं आपको बड़ा सुकून सा मिलता है, मोहब्बत तुझसे ही करेंगे क्योंकि तेरी मोहब्बत का एहसास सबसे अलग मिलता है।

जब तुझे देखा तो तुझे देखते ही रह गए, तेरे दीदार इस दिल को घायल कर गए, तूने क्या ऐसा जादू के हम मरे के मरे रह गए।

लव स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड 2020

ऐसे ना मुस्कुराओ हम मर जाएंगे, एक चाहत है आपको अपना जरूर बनायेगे, उसके बाद आपके प्यार में हमेशा के लिए मदहोश हो जाएंगे।

कॉलेज की हर बात तुझे आप भी याद करा देती है, वो यादें पुरानी नहीं हुई हैं, बस दूरियां हैं इसलिए जब जब याद आती है तो सारी यादें ताजा हो जाती हैं।

दे दे इजाजत अपनी मोहब्बत की हद से ज्यादा प्यार दूंगा, अगर तुझे कांटा भी चुभा तो उस जख्म को सही करने के लिए इस ज़िंदगी को गिरवी रख दूंगा।

तू जिस्म को छोड़ तेरी रूह से प्यार करूंगा, हमसे मोहब्बत करके देख तेरी हर जरूरत पूरी करूंगा।

कभी सुबह को नजर आते हो तो कभी साम को नजर आते हो, और कभी कभी इतना याद आ जाते हो के आइना देखता में हूं पर नजर तुम आते हो।

तेरे होटों का जाम पीने के लिए मेरे होठ प्यासे रह गए, तू प्यासे होठों को छोड़कर दूर चली गई और ये होठ ऐसे के ऐसे ही रह गए।

फर्स्ट लव स्टेटस

दिल चाहता है तुझे अपनी धड़कन बनाना ताकि तू इस दिल में धड़कती रहे।

तेरी दूरियों ने मोहब्बत को और मुझे मजबूत बना दिया, एक एक पल ने तुझे याद करने को मजबुर कर दिया, पर तुझे भुलाने को दिल ने कभी इसरा तक नहीं किया।

फिर एक मोहब्बत का एहसास इस दिल में उठा है, मोहब्बत करने को ये दिल फिर से चला है।

उस मोहब्बत में क्या मजा है जो किसी के चहरे से होती हो मजा तब आता है जब मोहब्बत किसी की बातों से होती हो।

प्यारी स्टेटस ????????

जिस दिन हम मिले थे हम दोनों के दिल में मोहब्बत के फूल खिले थे, तेरी मोहब्बत के लिए हम बहुत दिनों से तरस रहे थे।

में कितना तड़पता हूं इसका अंदाजा नहीं तुझे हर रोज ना जाने कितने खंजर पार होते हैं हमारे अंदर, दुनिया में हमसे से ज्यादा खुश रहने वाला कोई नहीं पर अकेले में सर पटक पटक कर रोते हैं।

बहुत मिले होंगे आपको आपके चाहने वाले, हमारे जैसा मिल जाए तो कर देंगे अपनी ज़िंदगी मौत के हवाले।

बड़ा दुख होता है जिसे हम प्यार करते हों और वो किसी और के साथ घूम रहा हो।

दिलवाले लव स्टेटस

दूर चले गए वो हमारे दिल में आग लगा कर, बड़ी मुश्किल से मिलेगा हमें सुकून इस दिल की आग बूझकर।

दिल की धड़कनों में लव तुम्हारा है, मोहब्बत तुमसे हुई है तो इस जिस्म पर हक सिर्फ तुम्हारा है।

अभी तो लड़ते हो याद करते रह जाओगे जब हम आपसे दूर चले जायेंगे, पल पल नहीं कटेगा पर हम नहीं मिल पाएंगे।

क्यों हमारी जुल्फों की तारीफ करते हो, ये बहुत खतरनाक हैं क्यों इनमें उलझना चाहते हो।

हमारी अदाओं को देखकर दिल लगाना चाहते हो, दूर रहो इस मोहब्बत से क्यों ज़िंदगी बर्बाद करना चाहते हो।

घुर घुर के देखोगे हमें जब हम आपके सामने से गुजरेंगे, हम आपको देखेंगे भी नहीं और आप हमारे लिए तड़पोगे।

कैपिटल लव स्टेटस हिंदी

तेरे घर आया हूं तुझसे प्यार करने की हिम्मत अपने साथ लाया हूं, दिखा दूंगा तुझसे ही प्यार करता हूं, और किसी से बात तक नहीं करता हूं।

नज़रें झुका झुका के हमारे सामने से गुजरते हो, हम देखते हैं पर आप नहीं देखते हो।

क्यों याद आते हो हमें आज एहसास हुआ, तेरी पहली मुलाकात ने इस दिल की धड़कनों को कुछ अलग तरह से धड़काया।

तेरी बातों ने मुझे तेरा ही आशिक़ बना दिया, तेरी बातों में हम इस तरह टूटे के हर सांस ने तेरी मोहब्बत का एहसास करा दिया।

तेरा पीछा हमने कभी नहीं किया अगर किया तो तुझसे प्यार किया, तूने हमें इस तरह इग्नोर किया के आज तक हमने किसी से प्यार तक नहीं किया।

बड़ी अजीबो तम्मना थी इस दिल इन तमन्नाओं में तुझे पाया, पर जब से तुझे पाया दुनिया का हर सुकून मैने पाया।

लव स्टेटस फॉर हस्बैंड इन हिंदी

रोएगी पछताएगी मेरे जैसा नहीं ढूंढ़ पाएगी, मुझे धोखा देकर सुकून से नहीं जी पाएगी।

आंखो से आंखे मिलाकर हमसे बाते किया करो, हम तो आपके दीवाने हैं हमसे ऐसे मत शर्माया करो।

तुझे चाहा था तुझे ही चाहेंगे, ज़िंदगी झंड हो जाएगी पर तुझे नहीं भूल पाएंगे।

हद से ज्यादा चाहने वाले को कुछ घमंड ज्यादा हो जाता है, घमंड तो सब में होता है पर प्यार जिगर वाले से होता है।

तुझे पाने की बड़ी तमन्ना है इस दिल को, बहुत मिले चाहने वाले पर अपनी धड़कन बनाना चाहते हैं आपको।

याद तो हर दिन करते हैं तुझे उन यादों में दिल बहुत दुखता है, तूने ही मेरा दिल दुखाया था इसलिए बात करने को मन नहीं करता है।

लव वाट्सएप स्टेटस

शब्द नहीं है मेरे पास तेरे प्यार को इजहार करने के लिए, इजहार तो कर देंगे पर एक बार आ तो मुझसे मिलने के लिए।

आजा मेरी बाहों में तुझे प्यार करूंगा, प्यार तो सब करते हैं पर में सबसे अलग करूंगा।

हबाओ के साथ उड़कर आती है तेरी मोहब्बत की खुशबू, हम भी उन्हीं हबाओं से महसूस कर लेते हैं आपकी मोहब्बत की खुशबू।

तेरे होठों में वो नशा है जो आज तक किसी में नहीं हुआ, शराब हमने बहुत पी पर तेरे होठों जैसा नशा कभी नहीं हुआ।

तेरे मेरे प्यार की दुआए हर किसी के दिल से निकले, तेरा मेरा प्यार चांद तारों जैसा रहे।

Ladko ko deewana kaise banaye

क्या आप अपने मनपसंद लड़के को अपना दीवान बनाना चाहती हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए उन तरीको को लाए हैं जो आपके मनपसंद लड़के को आप पर फिदा करने के लिए सही साबित होंगे। आप इन तरीको का उपयोग करके किसी भी लड़के को दीवाना बना सकती हैं, ध्यान रहे आपको जो भी बताया जाएगा उनको फॉलो जरूर करें तभी आपको सही रिजल्ट मिलेगा।

लड़कों को कैसे इंप्रेस करें

  1. अगर आप किसी से प्यार करती हैं और लड़का आपको इग्नोर करने लगा है, तो आप अपने ब्वॉयज दोस्तो से हस्ते हुए बात करना स्टार्ट कर दें और आपको उस लड़के को इग्नोर करना है, ऐसा करने से लड़के के सीधे दिल पर असर पड़ेगा और वो आपसे बात करने के लिए तड़पने लगेगा।
  2. जिस लड़के को आप चाहती हैं आप उसके आस पास कुछ दिनों घूमना स्टार्ट कर दें, पर ध्यान रहें आप अकेले उसके आप पास नहीं घूमें आपके साथ कोई ना कोई जरूर होना चाहिए नहीं तो लड़का समझ जाएगा के आप उसको पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना मेहनत के किसी को प्यार हो जाए तो वो प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। जितना हो सके आप उससे आई कॉन्टैक्ट बनाना स्टार्ट करें, जब आपका एक दूसरे से आई कॉन्टैक्ट होने लगे तो आप आई कॉन्टैक्ट बंद कर दे आपको उस लड़के को कुछ दिनों के लिए इग्नोर करना है, फिर देखना वो आपसे आई कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेगा, अगर वो ऐसा करे तो आप समझ लेना वो आपको चाहने लगा है।
  3. क्या आपका काफी दिनों से प्यार चल रहा है और लड़के को आप में इंटरेस्ट नहीं रहा और आप दोनों की फोन पर बात भी होती है फिर भी लड़के को आप में इंटरेस्ट नहीं है, तो आप कॉल करना बहुत कम कर दें अगर वो आपको सच्चा करता होगा तो वो आपको मिस करेगा और आपको कॉल भी करेगा। जितना हो सके दूरियां बनानी चाहिए और उसके साथ रहना कम कर दें।
  4. आप हमेशा उस लड़के के सामने हस्ते हुए नजर आए, अगर आप उदास रहेंगी तो वो बहुत ही कम उस लड़के आपको चाहेंगे।
  5. जितना हो सके आप अपने आप को स्मार्टनेस बनाने की कोशिश करें क्योंकि लड़को को ज्यादातर स्मार्ट लड़कियां ही पसंद होती हैं।
  6. जिस लड़के को आप चाहती हैं उसके साथ बहुत ही कम टाइम बीताए पर जितना भी टाइम आप उसके साथ बिताए उस समय को कुछ अलग बनाने की कोशिश करें ताकि उस लड़के को आपकी जरूरत पड़ने लगे।
  7. लड़के उन लड़कियों को और भी ज्यादा पसंद करते हैं जो उनको भाव नहीं देती हैं, ऐसी ही लड़कियों में लड़के ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं।
  8. आपकी फिटनेस अच्छी होनी चाहिए, लड़के फिटनेस वाली लड़कियों को बहुत पसंद करते हैं और ऐसी लड़कियों को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहते हैं।
  9. जिस लड़के को आप चाहती हैं उसकी आप तारीफ करें, ऐसा करने से वो आपको पसंद करने लगेगा, पर आप हद से ज्यादा तारीफ ना करें जहां जरूरत वहां करें।
  10. लड़को को दिखाने के लिए अट्रैक्टिव कपड़े पहनने चाहिए जिससे लड़के आपको और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे और आपके दीवाने भी हो जाएंगे।
  11. अगर आप लड़को के आंखो में आंखे डालकर बातें करेंगी तो कोई भी लड़का आपको पसंद कर लेगा और आप पर फिदा हो जाएगा।
  12. जितना ज्यादा आप किसी लड़के से कनेक्ट रहेंगी उतना ही ज्यादा उस लड़के को आपसे प्यार होने लगेंगे, अगर आप उसका साथ छोड़ेंगी तो उसे ऐसा लगेगा जैसे उसकी लाइम में कोई नहीं है, इसलिए आप हमेशा मिस करती रहें।
  13. आप अपने चलने के स्टाइल को सुधारे और एक अच्छी चाल चलें अगर आप जींस पहनकर चलती हैं तो दुनिया के सारे लड़के आपकों पसंद करेंगे ये हम गारंटी के साथ कह सकते हैं।
  14. जब भी कोई लड़का आपसे बात करे तो आप उसकी बातों को ध्यान से सुनें, ऐसा करने से लड़का आपको अपना सा महसूस करेगा और आपको चाहने लगेगा।
  15. अपने होंठो पर पिंक लिपिस्टिक लगाएं, क्योंकि पिंक लिपिस्टिक को लड़के ज्यादा पसंद करते हैं जिससे आपके होठ बहुत सुंदर लगेंगे।
  16. सुडौल बॉडी और जींस पहनने वाली लड़कियों को लड़के सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, और जितनी ज्यादा आप टाइट जींस में रहेंगी उतने ही ज्यादा आपको लड़के पसंद करेंगे।
  17. जिसे आप चाहती हैं उनसे कभी कभी आपको रोमांस की बातें भी करनी चाहिए, ताकि जब भी उनके सामने लव जैसे शब्द आएं तो आपकी याद आ जाए, पर जबरजस्त रोमांस जैसी बातें करना सही नहीं लगता इसलिए रोमांस जैसी बातों को यूनीक तरीके से बातों में सामिल करें, क्योंकि रोमांस वाली बाते दिमाग रिलैक्स करती हैं और जो दिमाग रिलैक्स कर सकता है उसको हर कोई पसंद ही करेगा।

 

शादी की सालगिरह पर हास्य कविता

शादी की सालगिरह पर हास्य कविता

शादी में अक्सर आपने औरतों को देखा ही होगा लेकिन उनकी साड़ियां या सुटों की एक दूसरे से कभी मैचिंग नहीं होती, और पतियों के पास साला तीसरा डिजाइन कभी तैयार ही नहीं होता, जबकि सारी कमाई पतियों की होती है, अगर पति घर पर बैठे होते और पत्नियां कमा रही होती तो सारे पति कच्छे बनियान में घूम रहे होते।

जब भी कोई पति अपने घर में घुसे तो मुंह लटकाकर घुसना चाहिए उदास होकर घुसना चाहिए, ताकि लुगाई समझे के “मेरा पति मेरे कंट्रोल में है”, अगर हस्कर घुसोगे तो आपकी पत्नी हजारों सवाल करेगी “किसके साथ बैठा था” घर में तो सुजा पड़ा रहता था बाहर कैसे हस्के आया आखिर मेरे जीते जी तेरी हसने की हिम्मत कैसे हुई।

कुछ पति हास्य सम्मेलन में अपनी पत्नी को भी साथ ले जाते हैं, बेचारे ढंग से हस भी नहीं पाते हैं हसने से पहली अपनी लुगाई की तरफ देखते हैं अगर उनकी लुगाई हसेगी तो वो हसेंगे।

नई सालगिरह आई है खुशियों को साथ लेकर आई है पर कोई गारंटी साथ नहीं लाई है, बीबियो का खोफ भी साथ में लाई है, प्यार मोहब्बत दूर होने वाली है, प्यार मोहब्बत दूर होने वाली है, बीबी का गुस्सा सहने की आदत अपने साथ लाई है, बच्चो का खर्चा पूरा नहीं हुआ तो डाट मिलने वाली है, बीबी का गुलाम रहने की आदत होने वाली है, होने वाले बच्चे का खर्चा भी साथ में लाई है, बर्तन धोने पड़ेंगे ये संदेशा भी साथ में लाई है, मा बाप दूर हो जाएंगे इसकी संका भी लाई है, दोनों का प्यार सही से चलता रहेगा इसकी गारंटी भी नहीं लाई है, जब बीबी मायके चली जाएगी तभी खुशी मिलने वाली है, क्या करें अब तो ज़िंदगी झंड होने वाली है।

शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश

अब तो किस्स भी नहीं देगी “देगी तो सिर्फ मुस्कान”, हर सालगिरह बीतने के बाद कहती है दूर हटो बहुत जरूरी है काम।

सालगिरह का हर साल बीतने के बाद पत्नियां पतियों से बहुत तेज आवाज में बोलने लगती है ताकि उनका खोफ बना रहे और पति डर कर रहे।

टीचर बच्चो से बोले: सालगिरह का आविष्कार कौन से देश में हुआ था। बच्चे बोले: सर सालगिरह का आविष्कार चाइना में हुआ था। टीचर बोले: परिभाषा देकर हमें भी समझाओ: बच्चे बोले: सर सालगिरह दो इंसानों के प्यार का दिन होता है अगर ये प्यार चल जाए तो चांद तक नहीं तो साम तक।

अगर आपको सालगिरह पर शुभकामनाएं भेजना पसंद है तो आप सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं ब्लॉग को देख सकते आप यहां से उस पेज पर जा सकते हैं और उस ब्लॉग को पड़ सकते हैं।

दामाद जी की सालगिरह आने वाली होती है: अगले दिन दामाद जी सासू मां को कॉल लगते हैं और कहते हैं: सालगिरह नजदीक आ गई है निर्मला आएगी के नहीं, सासू मां बोली: मैने तुमसे कितनी बार बोल दिया है निर्मला नहीं आएगी नहीं आएगी, दामाद जी बोले: आपकी बात सुनकर मुझे अच्छा लगता है इसलिए रोज कॉल कर लेता हूं।

सालगिरह बीतने के बाद पति जी अपनी बीबी के साथ किसी पार्टी में जाते हैं और डीजे पर नई नवेली लड़की के साथ नाचने लगते हैं, पत्नी पति से बोली: चलिए जी घर चलते हैं आज में आपको किस्स दूंगी, पति बोला: आ गई ना लाइन पर पूरे तीन सालों के बाद लाइन पर आई है।

सालगिरह पर पत्नी ने पूरे पचास हजार का लांचा खरीदा, पत्नी पति के कंधो में हाथ डालकर बोली: में कैसी लग रही हूं जी, पति बोला: पचास हजार का लांचा पहनकर बोल रही है कैसी लग रही हूं जी ऐसी लग रही जैसे मेरी अम्मा लगती थी।

पतियों का दिमाग बदल जाता है हर साल अपसेट में, बिबियो का नया रूप देखने को मिलता है हर अपडेट में।

स्टार्टिंग की सालगिरह में थी वो बहुत ही क्वीट, अब तो जहर के तरह हो गई है कंप्लीट।

हर साल बदलने पर सुनती तो बिल्कुल भी नहीं है, क्या करें अब तो सब कुछ हमें ही करना पड़ता है वो करती कुछ भी नहीं है।

बर्बाद होने के लिए सालगिरह मुबारक हो, आपस में एक दूसरे को कूटते रहना फिर भी प्यार पहले जैसा हो।

नया साल आया है भर भर के ताजा बच्चो की जिम्मेदारी लाया है पहले से ज्यादा बीबी का खर्चा होने वाला है।

सालगिरह से पहले रोज रोज नए नए हिरोइनों के सपने देखता है था, पहली सालगिरह पर मिले धड़ाधड़ किस्स, अब तो कभी भी नहीं करते वो हमें मिस।

दिल दहला देने ने वाला दिन आ गया काली मा का घोर रूप दिखाने को फिर से नया साल आ गया।

हर साल बदलने पर आपकी सेवा करती प्यारी नारी, सालगिरह बीतने के बाद सेवा के जैसे उठाते हैं आप उनकी नई नई जिम्मेदारी।

शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं ब्लॉग

अपने सबसे नजदीकि दोस्त को शादी की सालगिरह शुभकामनाएं देने में बहुत अच्छा महसूस होता है, और दोस्त को भी बहुत अच्छा लगता है, ये सालभर का एक ही दिन होता है इसलिए हर कोई बधाई देना चाहता है, इस ब्लॉग पोस्ट में सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं आपको शेयर कर रहें हैं, इस ब्लॉग से आपकी जरूरत पूरी हो जाएगी और आप अपने दोस्त को शुभकामनाएं दे पाएंगे जिससे आपके दोस्त आपको बहुत पसंद करेंगे। सालगिरह हार्दिक बधाई आपको हर साल देनी चाहिए ताकि आपके दोस्त का आप पर अटरक्शन बना रहे।

शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बेस्ट ब्लॉग

आप मानो या ना मानो दिल से दुआ की है, आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहेगी दिल की हर धड़कन ने हमसे फरमाइश की है।

खुद से ज्यादा आपको मानते हैं हम, आपकी खुशियों को और बढ़ाने के लिए तैयार हैं हम, सालगिरह तो हर साल आती हैं पर इस सालगिरह को खूबसूरत बनाएंगे हम।

आप हमें याद करो या ना करो इसका कोई हमें गम नहीं, आपका हर दिन सालगिरह के दिन जैसा रहे लेकिन ज़िंदगी को मजे से बिताना पर लड़ना झगड़ना बिल्कुल नहीं।

हमारा हर पल आपकी खुशी में शामिल होने के लिए तैयार है, इस बार की सालगिरह में धूम मचाने के लिए हर तरह से हम तैयार हैं।

टूट जाते हैं जो रिश्ते वो रिश्ते नहीं होते, आप जैसा यार हमें आज तक नहीं मिला, इसलिए आप दोनों की जोड़ी की दुआ करते हैं।

खुशियों का पल आपकी ज़िंदगी से कभी ना जाए, हर सालगिरह पर आप दोनों का प्यार पहले से ज्यादा बढ़ जाए, खुशियां सब आए लेकिन आपके दरवाजे पर दुख कभी ना नाए।

के हमेशा बरसती रहे आपकी ज़िन्दगी में ऐसे ही खुशियों की बोछार, दिल किसी का ना टूटे आपसे, इस दिल में रहे हर किसी के लिए प्यार।

पल पल खूबसूरत ज़िंदगी में बदल जाए आपका, हर लम्हे में प्यार गहरा हो जाए आपका।

बड़े दिनों से इंतजार किया है इस दिन का, दिल खोलकर गले लगाएंगे अपने यार को क्योंकि बरंसो के बाद ये पल आया है इस दिन का।

जब भी आपकी सालगिरह का दिन आए हजारों खुशियां अपने साथ लेकर आए।

भगवान आपकों हर खुशी दे कभी दुखो का साया आपके घर पर ना पड़ने दे।

आपका दामन छोटा पड़ जाए इतनी खुशियां आए के आप दोनों का प्यार और बड़ जाए।

हर तम्मना से आपकी ज़िन्दगी भर जाए, हर इच्छा आपकी पूरी हो जाए भीड़ मुसीबत में सब काम आएं।

इस साल आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं, आपकी ज़िन्दगी हर खुशी का एहसास कर पाए।

आप दोनों इस बंधन में ऐसे ही बंधे रहें, प्यार आपके जीवन में सागर की तरह बहता रहे, हमने आज ही दुआ की है के आपका जीवन हजारों साल तक ऐसे ही चलता रहे।

हर पल को आप खुशी से विताएँ, हर रात को सुहानी रात बनाएं, जिस जगह कदम पड़े आपके बहां का हर इंसान आपकी सालगिरह की खुशियां मनाए।

बीत गया जो पल भूल जाए, आने वाले पल को अपनी ज़िंदगी बनाए, हर खुआइस आपकी पूरी हो जाए।

ये साल आपकी ज़िन्दगी से गया बहुत दूर, हम तो इतना जानते है रब ने बहुत पहले लिख डाला था यह कस्तूर, पुरानी यादें भूलकर खुशी से रहने के लिए हों जाए मजबुर।

जो भी दुख दर्द हों आपके सारे मिट जाए, ये सालगिरह आपके जीवन में हर दुख दर्द को अपने साथ ले जाए।

फूलो की खुशबू को सूंघ कर आनन्द लीजिए, 365 दिनों के बाद आया है ये खाश दिन इस दिन का भरपूर आनंद लीजिए।

मंजिल तक हम जा नही सकते सफर बहुत लंबा है, पल भर का पता नहीं फिर भी ज़िंदगी में बहुत फिकर है, इस खाश पल ने हमें आपको याद करने पर मजबुर कर दिया, आज हमें पता चला इस पल में बहुत असर है।

आज के दिन का पल पल थम सा जाए, सामने बस आपका जीवनसाथी हो और देखते ही देखते सारी उम्र गुजर जाए।

इस साल का टाइम बीतता जाए, आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाएं।

दुश्मन जैसे नहीं हम जो भूल जाएंगे, चांद जैसे नहीं हम जो गुम हो जाएंगे, कुछ भी हो आपकी सालगिरह में जरूर आएंगे।

हमने खुद से वादा किया है, हद से ज्यादा फूल बरसाएंगे, आपकी सालगिरह इस तरह मनाएंगे के आपके गली वाले भी देखते रह जाएंगे।

आपका हर साल बदलेगा पर हमारा दिल कभी नहीं बदलेगा, आपके घर आने के बाद हमारा आपको दिल से खूबसूरत तोफा मिलेगा।

आपकी हर खुशी में खुशियां बाटना चाहते हैं हम, आपकी सालगिरह में आना चाहते हैं हम, हमारी क्या अहमियत है आपके सामने इसलिए आपकी सालगिरह को रंगीन बनाना चाहते हैं हम।

जिस तरह आंखो से प्यार होता है, चांद से खूबसूरती का दीदार होता है इसी तरह हर साल के बाद आपकी सालगिरह का इंतजार होता है।

काफी दिनों से सालगिरह के सपने देख रहे थे पर आज के दिन आप दोनों एक हो ही गए।

आप दोनों कभी अलग ना हों, रूठने वाला पल आपके साथ कभी ना हो।

जब सुबह की धूप निकलती है तो किसी की याद आ जाती है, मानो या ना मानो हर सुबह आपकी याद आ जाती है।

ज़िंदगी में एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ना, सबसे मुह मोड़ना पर अपने पार्टनर से कभी मत मोड़ना।

जब जब आपकी सालगिरह आएगी, तब तब रब से बस यही दुआ करेंगे के आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, आपकी सालगिरह हजारों साल तक आती रहे।

बहुत अच्छा लगता है आपकी सालगिरह आने के बाद, जैसे कोई खूबसूरत रात जुड़ी हो इस रात के साथ।

आप दोनों ने अपनी ज़िंदगी को हमेशा प्यार से चलाया है, सालगिरह जोरो से मनाओ क्योंकि ये दिन बहुत मुश्किल से आया है।

जैसे चांद सितारे चमकते रहते हैं, वैसे ही चमकता रहे आपका जीवन।

उस रब से कहेंगे आपकी लाइफ में कभी खुशियां कम ना हो, हर खुशी आपके पास हो पर कभी गम ना हो।

बधाई हो आपका नया पल आया है, हर साल से अलग ये साल आया है, ढेरों खुशियां साथ लाया है। “हैप्पी एनिवर्सरी”।

आप दोनों साथ रहे ये कोई जरूरी नहीं है, पर आपका प्यार हमेशा ऐसा ही रहे ये बहुत जरूरी है।

बहुत खुशी हुई हमें आपने याद तो क्या।

ये ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है इस खुशी का हमेशा एहसास होना चाहिए, जैसे आपको आपकी सालगिरह पर हो रहा है।

आप हमें याद करो या ना करों पर हमें तो याद करने की आदत है आपको।

आप दोनों की जोड़ी में प्यार हद से ज्यादा भरा हुआ है तो आपको क्या कमी है, आपका हर पल एक दूसरे को खुशी देता रहे, इसलिए कभी साथ ना छोड़े एक दूसरे का।

हर पल एक दूसरे को महशूस करते रहें, खुशी से भरा सालगिरह का दौर हमेशा आता रहे।

रब से वादा किया है हमने कभी ना टूटने देंगे आप दोनों का साथ जन्मों जन्मों तक रहेगा आपका साथ।

हर किसी को एक पार्टनर की जरूरत होती है जो खुद से ज्यादा आपसे प्यार करे, जैसे आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं यही असली ज़िंदगी है!

दिल की बात सिर्फ आपका प्यार ही समझ सकता है, इसलिए जीवनसाथी से इतना प्यार दीजिए के आपको कुछ बताना ही ना पड़े।

शिक्षाप्रद सुविचार फॉर, सबसे शानदार, सर्वश्रेष्ठ, कथन, शिक्षण, अप्रतिम, महापुरुषों के, शायरी

सुविचारों से हमें बहुत अच्छी सीख मिलती है, और हम अपनी लाइफ में बहुत बदलाव ला सकते हैं, जिससे हमें नई सोच मिलेगी और हम आगे बढ़ पाएगे और दूसरो को भी शिक्षा दे सकेंगे। दुनिया में काफी महान व्यक्तियों का अस्तित्व था और आज भी है जिन्होंने अपने विचारो को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और कुछ व्यक्तियों ने उन विचारो का पालन करके अपनी लाइफ को पूरी तरह बदल दिया। आज हम ऐसे ही शिक्षाप्रद सुविचार फॉर, सबसे शानदार, सर्वश्रेष्ठ, कथन, शिक्षण, अप्रतिम, महापुरुषों के, शायरी को आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिनसे आप अपनी लाइफ में काफी बदलाव ला सकते हैं और आपको बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी।

मंजिल हासिल करने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है।

जो व्यक्ति आपके बराबरी का हो उससे ही दोस्ती करनी चाहिए, ऊंचे व्यक्तियों की दोस्ती हमेशा कष्ट देती है।

जो व्यक्ति आपके सामने किसी की बुराई कर सकता है, तो आप ये मत समझना वो आपके पीछे आपकी बुराई नहीं कर सकता।

इंसान कर्म अपने मन से कर सकता है, लेकिन फल उसको उसकी मर्जी से नहीं मिल सकता।

उनकी किस्मत बहुत अच्छी होती है जिन्हे टाइम से ही अक्ल आ जाती है, क्योंकि जिनके पास टाइम नहीं होता उनको तब अक्ल आती है, और जिनके पास टाइम होता है उनके पास अक्ल नहीं होती।

शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने से नहीं मिलती, इसका उद्देश्य ज्ञान पर अमल करना होता है।

नीम में कड़वाहट होती है इसकी कोई गलती नहीं, जीभ ही ऐसी होती जिसे मीठा पसंद होता है।

शिक्षाप्रद सुविचार या शायरी या कोट्स

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खाना खाते नहीं है उन्हें सिर्फ खाना ठूंसने में मजा आता है, ऐसे ही शिक्षा समझने में और रटने में बहुत अंतर होता है, इंसान विद्वान विषय का अर्थ और मर्म समझने से बनता है, रटने से सिर्फ शिक्षित होते हैं।

अगर आपको किसी और टॉपिक पर शिक्षाप्रद सुविचार चाहिए तो कमेंट करके बता सकते हैं।

एक शिक्षा है जिससे इंसान अपनी परेशानी का कारण निकाल लेता है।

अगर आपसे भूल हो जाए तो इसे प्रकृति समझे, औरआप किसी बात को मान लेते हैं तो इसे संस्कृति समझे।

अगर आप एक अच्छी ज़िंदगी जीना चाहते हैं तो दूसरो का सहारा लेना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि शेरों को भी इंसान को हसांने के लिए सर्कस में काम करना पड़ जाता है।

अगर आप कुछ सीखना चाहते हो तो अपनी लाइफ की भूलो से सीखो।

सबसे शानदार सुविचार

अगर आप खुद को कमजोर समझोगे तो आपकी ज़िन्दगी का कोई मतलब नहीं।

आपको सही टाइम पर समय और शिक्षा मिल जाए तो आप सफल बन सकते हैं।

अगर इंतजार करोगे तो उतना ही मिलेगा जितना कोशिश करने वालों ने पीछे छोड़ दिया है।

शिक्षा की जड़ों में बहुत कड़वाहट होती है, पर जब वो फल देता है तो मीठे देता है।

पानी जीवन के लिए बहुत महत्पूर्ण है, इसी तरह शिक्षा भी जीवन के लिए बहुत महत्पूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: बहुत छोटे सुविचार के पावरफुल कोट्स

हमारे समाज की असलियत “सम्मान सिर्फ पैसे वालों का होता है” “सुंदरता सिर्फ रंग से देखी जाती है” “और शिक्षा को मार्क से देखा जाता है”।

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

अगर आपने किसी भी तरह की शिक्षा को ग्रहण किया है तो वो वेकार नहीं जा सकती।

अगर आप खुद पर विश्वास करना सीख जाओगे, तो भगवान पर भी विश्वास करने लगोगे।

शिक्षा और सड़क की कभी भी स्थिति नहीं बदलती है,

भूल का पाप “पाप जरूर होता है”, लेकिन पाप को आप छुपाओगे तो सबसे बड़ा पाप तो वो होता है।

पल भर का गुस्सा आपका रिश्ता चूर चूर कर जाता है, लेकिन जब समझ में आता है तो टाइम हाथ से निकल जाता है।

एक शिक्षा ही है जिससे इंसान को सम्मान मिलता है।

जो धैर्य पर विजय पा लेता, उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

शिक्षाप्रद कथन

जिस इंसान पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, बही इंसान हमें धोखा देकर हमारी आंखे खोल देता है।

आप जीत के काफी नजदीक होते हैं और आपके चिड़ने वाले आपकी हार का इंतजार कर रहे होते हैं, ऐसे में अगर हम जीत जाते हैं तो बहुत खुशी मिलती है।

कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिन्हें आपके अच्छे काम का उनको संदेह होने लगता है, पर ऐसे लोगो की आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, जैसे सोना शुद्ध होने के बाद भी उस पर शक किया जाता है, लेकिन कोयला काला होता है उस पर कभी शक नहीं किया जाता।

अगर किसी स्त्री का अपमान करोगे तो समझ लेना आपने मां का अपमान कर दिया, अगर मां का अपमान करोगे तो भगवान का अपमान करोगे अगर भगवान का अपमान कर दिया तो उस इंसान का पतन निश्चित है।

दूसरो को समझने से पहले आप खुद को समझए।

हर कोई अपने ज्ञान पर अभिमान जरूर करता है, लेकिन जो अपने ज्ञान पर अभिमान करता है उसे अभिमान का ज्ञान ही नहीं होता।

अप्रतिम सुविचार

कौन कहता है कामयाबी बड़ी होती है अरे नहीं भाई बड़े तो वो होते हैं जो कामयाबी को हासिल कर लेते हैं।

रिश्तों को निभाना इतना आसान नहीं होता, रिश्ते निभाने के लिए खुद के दिल को दुखाना पड़ता है।

आपको कोई भी नहीं समझता तो आप खुद को दोष देते हैं, अरे खुद को क्यों दोष देते हो पहले खुद को समझ तो लीजिए।

किसी भी इंसान को दो तरह के दोस्त बनाने चाहिए “पहला आइने की तरह क्योंकि आइना झूठ नहीं बोल सकता जो है बही दिखाएगा” “दूसरा परछाई की तरह क्योंकि परछाई कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ सकती”।

अगर किसी के कहने से कुछ होने लगता तो आप इस दुनिया के या तो राजा होते या भिखारी होते, “ये कोई जरूरी नहीं है जो इंसान जो कहे वो पूरा हो जाए” ऐसा सोचने वाले मूर्ख होते हैं।

महापुरुषों के सुविचार

विश्वास को कभी कमजोर नहीं समझना नहीं चाहिए, क्योंकि उजड़ी हुई लाइफ में एक विश्वास ही है जो रोशनी कर देता है।

शब्दों में ज़िंदगी बदले की ताकत होती है “हां या ना” जैसे शब्दों से पूरी दुनिया को बदला जा सकता है।

कुछ लोग किसी की अच्छाई को कमजोर समझने लगते हैं, पर चिंता उन्हें होनी चाहिए आपको नहीं।

सच्चे प्यार की भगवान से तुलना कर सकते हैं, अगर आपको प्यार या भगवान मिल जाए तो आपकी इच्छाएं ख़तम हो जाती हैं।

किसी इच्छा को हासिल करने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है ये सिर्फ आपको पता होता है, जब आप अपनी इच्छा हासिल कर लेते हैं तो लोग कहते हैं “आपकी बहुत अच्छी किस्मत निकली”।

संसार को बदलने वाले अक्सर हर जाते हैं, लेकिन जो खुद को बदल लेते हैं वो जीत जाते हैं।

कुछ लोगों को काफी गहरी चोट लगती है, जिससे वो अपनी ज़िंदगी को संघर्ष करने मे लगा देते हैं और अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं।

बहुत छोटे सुविचार, खूबसूरत, स्कूल, संग्रह, 10 हिंदी सुविचार

दुनिया में काफी फंक्शन होते हैं, कुछ तो ऐसे होते जिनमें सुविचारों की जरूरत पड़ती है। सुविचार हमें नई सीख देते हैं और हम उनको फॉलो करके अपना जीवन अच्छा बना सकते हैं, ऐसे ही बहुत छोटे  सुविचार पर हमने कोट्स को तैयार किया है इन्हे आप अपने फंक्शन में स्पीच के तौर पर बोल सकते हैं।

हिंदी खूबसूरत सुविचार

आप जो चाहें वो कर सकते हैं, लेकिन जो आप कर रहे हैं उसकी ज्यादा value नहीं है, आपका मन उस काम को किस तरह कर है “ये मायने रखता है”।

आप चल रहे हैं और चलते ही जा रहे हैं इसमें कोई खाश बात नहीं है, खाश तो तब है जब आप रुक जाते हैं।

सफलता हासिल करने का आज तक कोई मंत्र ही नहीं बना, लेकिन सफलता सिर्फ संघर्ष करने वालों को मिलती है।

स्कूल में हम पहले सीखते हैं बाद में हमारी परीक्षा होती है, लेकिन हमारी ज़िन्दगी में पहले परीक्षा होती है बाद में सिख मिलती है।

स्कूल परीक्षा और ज़िंदगी की परीक्षा में अंतर।

अगर इंसान की जिंदगी में कठिनाई नहीं आएंगी तो उसे सफलता का एहसास नहीं होगा।

क्रोध और आंधी को आप एक समान देख सकते हैं, क्योंकि इन दोनों के शांत होने के बाद ही हमें गलती का एहसास होता है।

जिस इंसान को पानी में नाहना पसंद होता है वो सिर्फ अपना लिबास बदल सकता है, लेकिन जो इंसान अपने पसीने में नाहना पसंद करता है वो पूरी दुनिया का इतिहास बदल सकता है।

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

कामयाब व्यक्ति अपना रास्ता सही तरीके से चुनता है और सही तरीके से चलता जाता है, चाहे उसकी लाइफ में कितनी भी कठिनाई क्यों ना आय।

आपकी कोई सी भी कामयाबी हो लेकिन नाम जरूर होगा, मुश्किलों को चीरते हुए अपनी मंजिल को हासिल करना फिर देखना एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।

अगर इंसान ही बनना है तो पानी की तरह बनो, क्योंकि पानी दूसरों के रास्ते पर नहीं चलता वो खुद अपना रास्ता बनाता है, पर पत्थर जैसा आपको कभी नहीं बनना चाहिए जो दूसरो का भी रास्ता बंद कर देता है।

अपने अच्छे विचारो से बुरे विचारो को ख़तम कर देना चाहिए, फिर देखना आपकी ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत हो जाएगी।

आप अपनी महनत से ताले लगे हुए दरवाजे को भी खोल सकते हैं।

आपको सोना है तो कभी मत उठना, लेकिन गलती से भी आप उठ गए तो जब तक मत सोना जब तक आपका लक्ष्य हासिल ना हो जाए।

अगर आपके अंदर प्यार का एहसास है तो आप कभी नहीं हार सकते, लेकिन आपके अंदर हर किसी से घृणा करने का एहसास है तो आप कभी नहीं जीत सकते।

अगर कोई ज्ञान किताबो में लिखा हुआ है, लेकिन उस ज्ञान को किसी ने ग्रहण ही नहीं किया हो तो ये ज्ञान जरूरी पड़ने पर काम नहीं आ सकता।

गलतियां हर किसी से होती, लेकिन हर कोई इन गलतियों को सह नहीं पता और अपना मार्ग बदल लेता है, पर जो सह लेता है हर कोई उसका गुलाम होता है।

अगर आप कोई काम कर रहे हो तो हो सकता आपको असंभव लगे, लेकिन जब आप करते जाओगे तो असंभव भी मुमकिन लगने लगता है।

कुछ इंसान छिकने के बाद भी सोरी बोतले हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाद ते खुद हैं और दूसरी का नाम लगा देते हैं।

अगर आपको किसी की बात बुरी लगती है, तो आपको दो तरीको से उस बात को सोचना चाहिए, पहली बात: अगर आप उस व्यक्ति को खोना नहीं चाहते, तो आपको उस व्यक्ति की बात को भूल जाना चाहिए, दूसरी बात: अगर व्यक्ति आपके लिए मायने नहीं रखता है तो उसे हमेशा के लिए अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए।

अगर इंसान मोका ढूंढता रहेगा तो ढूंढ़ता ही रह जाएगा, क्योंकि जो आज करता है बही राजा बनता है।

स्कूल सुविचार

अगर आप सही समय का इंतजार करोगे तो इंतजार करते ही रह जाओगे, लेकिन आपका कोई भी समय हो आप उसे सही करने की कोशिश करें जब समय सही होगा तो आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इंसान को और किताबो को बहुत अच्छे से समझना पड़ता है, क्योंकि ये दोनों आपको जल्दी से समझ में नहीं आएंगे।

अगर आपने कोई सपना देखा है तो उसे पूरा करने के लिए आपको अपना पसीना बहाना पड़ेगा।

इंसान अपने विचारो से निर्मित होता है, जैसा वो सोचेगा वेसा ही वन जाएगा

अगर किसी मूर्ख इंसान के पास किताब है तो उसके लिए उस किताब की उपयोगिता अंधे की लाठी जैसी है।

फूलो की खुशबू हमेशा एक ही दिशा में जाती है, लेकिन अच्छे इंसान की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।

आप कोशिश करते हो फिर भी हार जाते हो इसमें आपकी कोई भी गलती नहीं है, पर आप कोशिश ही नहीं करोगे तो आपकी पूरी गलती है।

वैसे तो काले रंग को अशुभ माना जाता, एक स्कूल का ब्लैक बोर्ड होता जो हर किसी की जिंदगी बदल देता है।

जो आपके अपने हैं सिर्फ उन्हीं पर विश्वास करना सीखो, धोखा देने वाले तो हर जगह मौजूद हैं।

अगर आप ज़िंदगी की अच्छी सोच बनाना चाहते हो तो रोजाना रोजाना अच्छा सोचो और बीते हुए कल की बुरी सोच भूल जाओ।

अगर जीना चाहते हो तो अच्छे इंसान बनकर जियो, वरना दिखावे से जीने वाले तो बहुत पड़े हैं।

हिंदी सुविचार संग्रह

जब आपको गुस्सा आए तो रुक जाए, और कोई गलती हो जाए तो झुक जाए। क्योंकि इन दोनों सीखो से आपकी ज़िन्दगी आसान हो जाएगी।

जिस इंसान मे ज्ञान होता वो अक्सर दूसरो की गलती से अपनी गलती को पहले ही सुधार लेता है।

सपने तो वो होते हैं जिन्हें सोचकर आपको नींद नहीं आती, वरना सोने वाले तो बहुत पड़े हैं।

चिंता से कोई समाधान नहीं निकलता बल्कि आपकी ऊर्जा ख़तम होती है, इसी ऊर्जा को चिंता का समाधान निकालने में लगाना चाहिए।

ज़िंदगी की ठोकर से जो सीख हमें मिलती हैं वो सीख हमें कहीं नहीं मिल सकती।

दो इंसानों को एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करना चाहिए ना कि परखने का।

कोन इंसान किसके कितने काम आता है ये तो वक्त ही बताता है।

बाहर की चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी हो हमें उनसे डर नहीं लगता, हमें सिर्फ अपनी अंदर की कमजोरियों से डर लगता है।

अगर आपको लक्ष्य हासिल नहीं हो रहा है तो आपको रास्ते बदलने चाहिए, जैसे पेड़ अपने पत्ते बदलते हैं।

उन इंसानों का कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए, जो वक्त के साथ बदल जाते हैं।

अगर भरोसा करना है तो उन इंसानों का करो जो वक्त के साथ नहीं बदले हों।

कामयाब होने के लिए तरीके बदल लेने चाहिए इरादे नहीं।