कुशल युवा नेतृत्व शायरी & स्टेटस | जोश, जुनून & युवा सोच शायरी

खुद को हिम्मत देना एक महान उपलब्धि को हासिल करने के बराबर है, लाइफ में अगर सक्सेस हासिल करना चाहते हो तो आपको लगातार प्रयास करना होगा और आपको पीछे मुड़कर कभी नहीं देखना होगा। लाइफ में कामयाब होने के लिए सिर्फ दस साल ही मिलते हैं इन सालो में ही आपको सक्सेस हासिल करनी होती है। अगर आप खुद को टाइम नहीं दोगे तो आप स्ट्रॉन्ग नहीं बना पाओगे और खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते इसलिए आपको हमेशा एक्टिव रहने की जरूरत है और टाइम देना भी जरूरी है।

इस आर्टिकल में क्या है?

युवा नेतृत्व शायरी

दिल लगाए तो ऐसे लगाए, अगर तूफान भी आए तो सूखे हुए पत्तो को भी ना उड़ा पाए।

मन टूटा है मेरा हौसले नहीं टूटे, अरे हम तो वो इंसान हैं मन भले ही टूटे पर हिम्मत हमारी कभी ना टूटे।

आंधियों को हमेशा चलते हुए नहीं देखा होगा, चुनौतियां हमेशा साथ रहेगी ऐसा कभी नहीं होगा।

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो पर्वतों का सीना चीरते हुए आगे बढ़ते रहते हैं।

बढ़ते रहिए आगे कुछ मिले या ना मिले, पर आपको अनुभव बहुत बेहतर मिलेगा।

ना मुमकिन शब्द सिर्फ उन्हीं को डराता है जों ये सोचते हैं मेरे लिए ये मुमकिन नहीं है।

आप अपने खुआब लेकर चलना सीखे हो, अरे जरा कोशिश तो करके देखो यू उदास क्यों खड़े हो।

ज़िंदगी इतनी छोटी है लोगो आपको पता भी नहीं चलता, हर सपने को हकीकत में बदल दीजिए यह हर किसी को दिखाने के लिए बनता।

मंजिल पाने के लिए अगर सोचते रहोगे तो सोचते ही रह जाओगे, ध्यान रखना अगर मंजिल पानी है तो रातों की नींद को भी गवाना पड़ता है।

असल में तुम मर्द हो तो तुम्हारे अंदर रोब होना जरूरी, क्योंकि औरत तुम्हारे सामने से गुजरे तो उसे कोई खोप नहीं होना चाहिए।

उस इंसान का हमेशा हाथ थामे रखना जो तुम्हे अपना मान चुका हो, वरना इस दुनिया में कहीं खो ना जाए।

चलता रहूंगा बस चलता ही जाऊंगा, पर खुद को कामयाब बनाने के लिए एक दिन जीतकर दिखाऊंगा।

समंदर में कूदने से पहले गहराई का अंदाजा लगाना भी जरूरी है, क्योंकि कूदना सब सोचते इसलिए उनको समझाना जरूर है।

जरासी चोट मारने पर सीसा टूट जाता, अरे हिम्मत रखो मेरे भाई आदमी एक दिन हीरा बन जाता है।

हार ज़िंदगी को सबक सिखा जाती है, हार के बाद जीता कैसे जाता है ये मजा सिखा जाती है।

चाहे कितना भी कठिन समय क्यों ना हो डटकर मुकाबला करना चाहिए, जुनून इतना होना चाहिए ताकि समय भी कह दे मुझे तेरा गुलाम होना चाहिए।

कोई इंसान छोटा होता है तो कोई बड़ा होता है, पर ये कोई फ़र्क “फर्क” नहीं होते, बड़ा वो होता है जो खुद अपनी ज़िंदगी अपने हाथो से लिखता है और दुनिया को दिखा देता है, “मैं गरीब बाप का बेटा था और आप अमीर ओलाद का बाप हूं”।

अगर आपको जोशीली शायरी एंड कोट्स पसंद आते हैं तो कमेंट करना ना भूले। धन्यवाद…

जो इंसान मुश्किलों को चीरते हुए आगे बढ़ता है, बही इंसान दुनिया का राजा बनता है।

आपकी कामयाबी में कोई आपके साथ नहीं होता, जब आप कामयाब हो जाते है, तो सारा जहां आपके साथ होता है।

कब तक हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहोगे, सोचते रहोगे पर ज़िंदगी में कुछ नहीं बनोगे। जागो उठो और चिर दो अपने दुश्मन का सीना।

इस दुनिया में कोई भी काम असंभ नहीं, लेकिन आपको उस काम को करते रहना चाहिए।

कुछ इंसान जब मुश्किलों में होते हैं तो आपने रास्ता ही बदल लेते हैं, फिर अपनी किस्मत को दोष देते हैं, अरे जो मुश्किलों में नहीं हारता उसी को दुनिया के लोग सलामी देते हैं।

लाइफ में रिस्क लेना भी जरूरी, अरे हार भी गए तो सीखना भी जरूरी है।

उम्मीदों को अपने साथ लेकर चलना चाहिए, दूर है मंजिल तो रोना नहीं चाहिए, दिल में है कोई जुनून तो पीछे नहीं चाहिए।

जोशीली शायरी आपके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इस ज़िंदगी की हर राह अंधेरे में है, इस ज़िंदगी में उजाला करना है फिर भी अंधेरे में है।

उदास होकर अपनी ज़िंदगी को क्यों दोष देता है, बार बार ठोकर लग रही है फिर भी पीछे को देखता है।

समंदर का पानी पियोगे तो जहर जहर मिलेगा, कुंआ खोदकर पानी पियोगे तो मीठा जल मिलेगा।

आपकी ज़िन्दगी में कोई भी प्रश्न हो ज़िंदगी से ही मिलता है।

अंधरो में मंजिल ढूंढ़ना चाहते हो कभी नहीं मिलेगी, क्योंकि जुगनू किसी रोशनी का मोहताज नही होता।

एक इंसान ने समय से एक सवाल पूछा “में हर बार हारता ही क्यों हूं”, समय ने जवाब दिया: क्योंकि तू रुक जाता है, “और में इसलिए जीतता हूं, क्योंकि में हमेशा चलता रहता हूं”।

रब हर किसी पर महरबानी बनाए नहीं रखता, फालतू इंसान तो बहुत पड़े हैं, लेकिन हिम्मत ना हारने वाले को कभी पीछे नहीं करता।

Author

  • I am Manish Sagar (nowfastanswer.com) author and content writer and I am a BA graduate. I love to roam in the world of internet from where I get unlimited knowledge which I share on this website which can be useful for you too.

    View all posts