इस Blog में मैने 14 तरीके बताए हैं जिनसे आप अपने Mobile से पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है जितनी आप मेहनत करोगे उतना ही ज्यादा आप पैसा कमाएंगे। नीचे दिए गए तरीकों से आप ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक काम को पकड़ कर चलेंगे तो आप पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं। ये ब्लॉग पैसे कमाने के सिर्फ तरीके बताएगा जिसमें से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी को भी चुन सकते हैं।
Game खेलकर Mobile से Paise कमाएं
Games खेलकर भी लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं और लोगों ने कमाए भी हैं। मैंने यहां उन App को शामिल किया है जो 100% Trusted और Safe है और तुरंत Real Money UPI या Bank Account में ट्रांसफर करते हैं। फालतू के Gamming App मैने इस लिस्ट में शामिल नहीं किए जो मुझे भरोसेमंद लगे मैंने उन्हें ही शेयर किया जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
- Winzo: इस App से आप रोजाना 1,000 से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और यहां पर 100 से अधिक Games दिए गए हैं जो Skill पर आधारित हैं। Winzo का दावा है कि ये App 100% Safe है और 24×7 Support शामिल है। Phone pay, Paytm और Google Pay कमाए हुए पैसे तुरंत निकलने का ऑप्शन।
- Rummy Circle: यहां पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है सब कुछ Skill पर आधारित है। अगर आपकी किस्मत साथ देती है तो कुछ पल में 1,00000 तक कमा सकते हैं। Rummy Circle में सिर्फ तीन Card Games हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं और खेल सकते हैं। कमाए हुए पैसे Bank Account, Credit card, Debit card और Net Banking के द्वारा निकाल सकते हैं।
- PokerBaazi: यहां टोटल 15 Games हैं जिन्हें शाहिद कपूर प्रमोट करते नजर आए। PokerBaazi ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा Tournament में जीते लोगो को पैसे दिए हैं। 45 लाख से अधिक लोग यहां Games खेलते हैं। यहां पैसे कमाना आपका टेलेंट है।
- Ludo Supreme: से Games खेलकर 10 लाख तक पैसे कमा सकते हैं। Ludo Supreme पर कई तरह के Games खेल सकते हैं जैसे: Zupee Cricket Cards, Zupee Snakes & Ladders Plus, Zupee Trump Cards Mania। UPI या Bank Account के द्वारा कभी भी पैसे निकाले जा सकते हैं। Ludo Supreme 100% Safe है और 24×7 Support प्रदान करता है।
- First Games: पर टॉप 5 Games हैं जैसे: Rummy, Loodo, Poker, Fantasy और Call Break। यहां पर आप 100 से 50 लाख तक कमा सकते हैं और तुरंत 01 लाख तक अपने UPI या Account में transfer कर सकते हैं। 24×7 Support के साथ 4.4 45 लाख Customer Rating। First Games पर आज ही अपनी किस्मत आजमाए और किसी एक को हराए।
- A23: को शाहरुख खान प्रमोट कर रहे हैं इसलिए इस App पर 7 करोड़ से अधिक खिलाड़ी Games खेलते हैं। A23 में आप कई तरह के Games खेल सकते हैं जैसे: क्रिकेट, फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, कैरम, पूल। इस App से Real Money कमाने के लिए आपको Free Demo मिलेगा ताकि आप बेहतर तरीके से पैसे कमा सकें। A23 से लोग पल भर में करोड़पति बन जाते हैं लेकिन Games जितने के लिए काफी दिमाग लगाना पड़ता है जो एक Skill है जिसे हर इंसान खुद बनाता है। यहां से करोड़ों कमाए जा सकते हैं लेकिन आपको कुछ खर्च भी करना पड़ सकता है।
- GetMega: पर 3 करोड़ से अधिक Game play कर चुके हैं और 400 करोड़ से अधिक एक साल में लोगों ने यहां से पैसे कमाए हैं। 10 लाख से अधिक लोग GetMega के Happy खिलाड़ी हैं जो बिना परेशानी के यहां गेम खेलते हैं। यहां आप ढेरों Game खेल सकते हैं और हर Game किस्मत पर आधारित होता है जिसे जितने के लिए किसी को हराना होता है। यहां कुछ ही दिनों में लाखों करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन कुछ खर्च करने पर।
Mobile से Amazon Affiliate link शेयर करके पैसे कमाए
Mobile से Amazon Affiliate Program ज्वाइन करके आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना बहुत आसान है। YouTube, Facebook, WhatsApp और Instagram जैसे प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप आसानी से 50 हजार से लाखों तक पैसे कमा सकते हैं।
आपको सिर्फ Amazon Affiliate link शेयर करना है या कोई Website बनाकर Amazon के किसी भी Product को प्रमोट करना है जहां से आपके लिए पैसा जेनरेट होगा। अगर आप जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Facebook Ad के द्वारा भी Amazon Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं।
Mobile से Article लिखकर पैसे कमाए
Fiverr Writer Example
लगातार Internet का इस्तेमाल करने से इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है इसलिए बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो Writer से article लिखवाती हैं जिसके बदले काफी अच्छा खासा पैसा भी देती हैं। अगर आपके पास एक Mobile है और आपको थोड़ा बहुत लिखना आता है तो आप Ghar Baithe अपने Mobile Se Paise Kama Sakte हैं।
Best Digital Marketplace: Upwork, Fiverr, और Freelancer ये तीनों कंपनियां Digital बाजार के रूप में जानी जाती हैं जहां पर दुनिया भर के लोग इन कंपनियों की Website पर आते हैं। यहां लोग अपना काम कराने के लिए लोगों को तराश करते हैं जिसमें Blog या Article की बहुत Dimand है। आप इन Website पर जाकर एक अच्छी सी Profile बनाए जिसमें आपको बताना की मैं एक Writer हूं, ये सिर्फ एक उदाहरण है।
Mobile से Video Editing करके पैसे कमाए
Fiverr Writer Example
अपने Mobile से Ghar Baithe Video Editing करके Paise Kamane का बिल्कुल आसान तरीका जी हा! Upwork, Fiverr, Freelancer, YouTube और भी बहुत से प्लैटफॉर्म हैं जहां पर Video एडिटर की Dimand है। इस समय सबसे ज्यादा Video कंटेंट ट्रेडिंग में है।
अगर आपको Video Editing आती है तो आप Upwork, Fiverr, Freelancer, YouTube से अपने लिए Best क्लाइंट ढूंढ सकते हैं जो आपसे 100% बार बार Video Editing करवाएंगे जिसके बदले आपको मोटा पैसा मिला। इन सभी प्लेटफार्म पर अपनी Profile बनाओ और Client ढूंढना शुरू कर करो दो 100% आप घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकेंगे।
Whatsapp के द्वारा Mobile से पैसे कमाए
WhatsApp Public Group Example
Whatsapp एक ऐसा platform है जिसे लगभग दुनिया का हर इंसान Use करता है। अगर आपके पास एक Smart Phone है तो आप Whatsapp के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। यहां से पैसे कमाने के काफी Option हैं लेकिन मैं दो तरीके सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं जो हैं: Whatsapp Public Group और WhatsApp Advertisements।
आप Whatsapp पर किसी टॉपिक पर Public Group बनाए जिसमें आपको रोजाना एक्टिव रहना होगा। Group में हजार दो हजार member होने पर किसी एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक शेयर करें जिससे आपको earning हो सकती है और दूसरा तरीका Whatsapp Ad है अगर आपके Whatsapp Group बहुत कम Member हैं तो जल्द से जल्द Ad से पैसे कमाए जा सकते हैं जिसमें आपके कुछ पैसे खर्च होंगे।
इसे भी पढ़ें: Facebook Ad Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Mobile से Photo Editing करके पैसे कमाए
PicsArt photo editor Example
अब आप Mobile से Editing करके पैसे छाप सकते हैं। Picsart और Canva जैसे फोटो Editing टूल की मदद से आप फोटो Editing कर सकते हैं। डिजिटल दुनिया में फोटो Editing की मांग बदले लगी है। YouTube पर आजकल दुनिया भर के लोग Video देखते हैं और हर Video में Photo जरूर होते हैं जिन्हें Edit करके बेहतर बनाया जाता है।
Video में ज्यादातर Edit किए गए फोटो होते हैं जिसके बाद Photo देखने में अच्छे लगते हैं। आज कल ज्यादातर यूट्यूबर Photo Editing के लिए Photo Editor रख रहे हैं जिससे उनका टाइम बच जाता है और टाइम से YouTube पर वीडियो शेयर करते हैं। किसी Youtuber के साथ Photo Editor के रूप में काम करने के लिए 10 से 15 हजार रुपए एक महीने के मिल सकते हैं। इस काम को करने के लिए आप YouTube पर किसी YouTuber को ढूंढ सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि मैं एक Photo Editor हूं।
Paytm के द्वारा Mobile से पैसे कमाए
Patyam Service Agent Screenshot
आज ही Paytm Service Agent बने और महीने का 30,000 से अधिक कमाएं। Agent बनने पर आपको Paytm के प्रोडक्ट सेल करने होंगे। Paytm Product जैसे: QR Code, Paytm Soundbox, Paytm EDC Card Machine और Paytm Fasttag इन सभी Product को Sell करने पर आपको कमीशन मिलेगा जो सीधा आपके अकाउंड में जाएगा।
इसके साथ ही Bill और Ticket Booking करने पर आपको बेहतर कमीशन मिलेगा। आज कल इस कम को लोग जोरो शोरो से कर रहे हैं और महीना का 30,000 से भी अधिक पैसा छाप रहे हैं। Patyam Service Agent बनने के लिए अभी Appy करें और पैसा कमाना शुरू करें।
इसे भी पढ़ें: Facebook Ad Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Mobile से Instagram Reel बनाकर पैसे कमाए
Instagram Reels
भारत ही नहीं दुनिया के सभी देश Instagram पर Reel बनाते हैं जिनसे उन्हें पैसे मिलते हैं और टाइम भी पास हो जाता है। आप भी अपने Mobile से Instagram Reel बनाएं और रोजाना 1,000 से भी अधिक पैसे कमाएं। Instagram से 95% लोग Reel बनाकर पैसे कमाते हैं।
Reel बनाना कही से भी शुरू कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर Topic: गाने पर लिप्सिंग, गाने पर डांस, डायलॉग Reel, Shayari Reel या जो आपको अच्छा लगे आप उसी पर Reel बनाना शुरू करें। रातों रात आपको Reel के रिजल्ट देखने को नहीं मिलेंगे। आपको कुछ दिनों या महीने तक मेहनत करनी होगी जिसके बाद Reel पर ठीक ठाक Views आने लगेंगे और आप पैसा कमा शुरू कर देंगे।
Telegram के द्वारा Mobile से पैसे कमाए
Telegram Channel
Telegram से भी आप अपने Mobile का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Telegram App download करना है और आपको एक Channel बनाना है। Channel बनाकर अच्छा कंटेंट शेयर करें और रोजाना Active रहें। Telegram Channel के नाम में कोई Keyword होने चाहिए ताकि लोग टेलीग्राम पर कोई Keyword सर्च करें तो आपका Channel भी दिखाई दे।
Channel के 1,000 सब्सक्राइबर होने पर चैनल मॉनिटाइज हो जाता है लेकिन इतने लोगों से कोई खाश कमाई नहीं होगी। चैनल सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने Socical Platform का इस्तेमाल करना होगा। Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे प्लैटफॉर्म पर आप अपने Telegram Channel का link शेयर करें जहां से आपके सबक्राइबर बढ़ने लगेगे।
Telegram Channel Grow होने के बाद आप यहां से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे: Affiliated link शेयर करके, Paid Video शेयर करके, Blog post शेयर करके, मेंबरशिप बेचकर और Telegram Ad से पैसे कमा सकते हैं। Channel में कंटेंट ऐसा शेयर करें जो लोगों को अच्छा लगे ताकि लोग नया कंटेंट देखने के लिए बार बार आए।
Mobile से Website बनाकर पैसे कमाए
Website Example
आज के समय में आपके पास एक Website जरूर होनी चाहिए। Website बनाकर और उस पर 6 महीने सही से काम करने पर यहां से महीने में 1,00000 एक लाख से भी ज्यादा पैसा कमाना मुमकिन है। मैं अपनी एक महीने की कमाई बताऊं तो 50,000 पचास हजार से भी अधिक है। मैं इस Website पर पिछले 5 सालों से काम कर रहा हूं और इन 5 सालों में मैने 40,00000 यानी 40 लाख से अधिक पैसा कमाया है।
ये Website WordPress पर बनी हुई है वो भी बिना Coding के तैयार हुई है। WordPress पर Website बनाना बहुत आसान है और आप भी बना सकते हैं। Website से पैसे कमाने के लिए आपको रोजाना एक Blog लिखना होगा जो सबसे आसान है। इंटरनेट से idea लेकर लिखना कोई बड़ी बात नहीं है। आप भी इधर उधर से किसी भी Topic पर idea लेकर Website पर लिखना शुरू करें जिसके बदले आपको Adsence Ad से पैसा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Facebook Ad Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Mobile से Video बनाकर YouTube से पैसे कमाए
Filmora Video Editor
YouTube पर Video डालकर करोड़ों लोग हर महीने 2 लाख से भी अधिक पैसा कमा रहे हैं ये बात सच है। YouTube पर Scripted Video सबसे ज्यादा पैसा कमाकर देती हैं। अगर आप भी Scripted Video बनाएंगे तो आप भी ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। कोई ऐसी Scripted Video बनाए जिसे देखने के लिए लोग मजबूर हो जाए। ये आप पर निर्भर करता है कि आप कैसी Scripted बनाएंगे।
Filmora App Video Editing के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। Filmora आपकी Video को Next लेबल तक ले जाएगा जिसके बाद लोगों को आपकी Video देखने में मजा आएगा। Video जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतनी ही ज्यादा देखी जाएगी और उतना ही ज्यादा YouTube Video के पैसा देगा।
Logo बनाकर Mobile से पैसे कमाए
Canva Logo Example
Mobile से Logo बनाकर एक दिन में 2,000 से अधिक पैसा कमाना बिल्कुल संभव है। देश विदेश में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हें Logo डिजाइनर की जरूरत है क्योंकि उनके पास Client होते हैं। मेरी नजरों में Upwork, Fiverr और Freelancer ये 3 कंपनियां हैं जहां पर Logo Designers की काफी Dimend है।
Logo बनाना बहुत आसान है और Canva एक ऐसी Website है जहां आप बहुत ही आसानी से Logo बना सकते है। अगर आप विदेशी Clients के लिए Logo Designers के तौर पर करेंगे तो आपको ज्यादा कमाई होगी क्योंकि भारत में इस काम के ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे।
Mobile से Captcha टाइप करके पैसे कमाए
2Captcha Statics
Mobile से Captcha टाइप करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। इस काम में Сaptcha Solve करने होते हैं जिसे एक Box में Enter करना होता है और 1000 Captcha Solve करने के $1 Doller से $5 Doller तक मिलते हैं। ये काम कोई भी कर सकता है बस पढ़ना आना चाहिए। इस काम को करने से रोजाना 500 रुपए तक कमा सकते हैं।
Captcha Type Job करने के लिए 2Сaptcha एक भरोसेमंद Company है जहां पर लाखों लोग काम करते हैं और उन्हें पैसे भी मिलते हैं। आप यहां से रोजाना अपनी मेहनत के पैसे आप Bank Account डलवा सकते हैं।
Mobile से App बनाकर पैसे कमाए
अगर आप Google Play Store पर जाकर देखेंगे तो वहां 30 लाख से भी अधिक App हैं लेकिन हमें सिर्फ कुछ ही Apps दिखाई देते हैं। हर App Owner का एक ही मकशद होता है पैसे कमाना और वो कमाते भी हैं इतना जितना आपने सोचा भी नहीं होगा।
अगर आप School में पड़े हैं तो आप अपने Mobile से बिना Coding के App बना सकते हैं और 50 हजार से अधिक एक महीने में पैसा कमा सकते हैं। App बनाने के लिए AppsGeyser का उपयोग करें यहां आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा बस थोड़ा दिमाग दौड़ाकर App बना सकते हैं।
App बनाने के बाद उसे Google Play Store पर Public कर दें उसके बाद App से पैसे कमाने के लिए Google AdMob Ad का Approval ले लें फिर दबाकर पैसा छापे।
ऊपर दिए सभी तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन Gaming App में आपको सावधान रहना होगा यहां आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना है। वहीं कुछ तरीके ऐसे भी हैं जो सिर्फ आपकी मेहनत पर निर्भर है जिनपर आप नजर डाल चुके हैं।