घमंड इंसान के सारे रिश्तों को पल भर में तबाह कर सकता, कुछ इंसान होते हैं जिन्हें खुद पर बहुत घमंड होता है दूसरे इंसानों की कोई इज्जत ही नहीं करते हैं और खुद को हीरो समझते हैं। ऐसे ही इंसानों का घमंड तोड़ने के लिए आप घमंड तोड़ने वाली शायरी पर नजर डाल सकते हैं। इन वाक्यों को आप अपनी बातो में यूज करके इंसान का घमंड कम कर सकते हैं। कभी भी किसी को घमंड नहीं करना चाहिए लाइफ में हर किसी का एक दूसरे से काम जरूर पड़ता है। अगर आपको घमंड होगा तो हो सकता आपकी कोई हेल्प करना नहीं चाहे, इसलिए हर किसी से वास्ता रखने वाले इंसान बने।
घमंडी लोगों के लिए बेस्ट सुविचार, शायरी & स्टेट्स
उन लोगो के सामने हमेशा शांत रहना चाहिए, जिनकी कोई औकात भी नहीं होती है, फिर भी उन्हें अपने ही गुड़ गाना पसंद होता है।
मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा, एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा !!
ना इज्जत कम होती ना शान कम होती, जो बात तुमने घमंड में कहीं हैं, वो बात हस के बोली होती तो तुम्हारी खूब तारीफ होती !!
अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार समशान होकर जरूर आना, बहां जाकर देखना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं !!
कुछ इंसान अमीर होने के बाद भी बहुत शांत रहते हैं, ऐसे इंसानों को देखकर कुछ इंसानों थोड़ा बहुत तो घमंड टूट ही जाता है !!
अपने अंदर अहंकार जैसी चीज का प्रवेश ना होने दें, क्योंकि वक्त के साथ साथ झील का पानी भी कम हो जाता है !!
घमंड तो अवॉर्ड जीतनेे वाले इंसान को भी नहीं होता, जब वह अवॉर्ड जीतता है तो वो भी झुक्कर लेता है !!
इतराने पर शायरी या अहंकार शायर
खुद के अंदर भी सबसे अलग एट्टीट्यूड रखना चाहिए, क्योंकि लोग ego में ज्यादा रहते हैं !!
लोगो को मतलबी रिश्ते बनाने में बहुत मज़ा आता है, मतलब निकलने के बाद आना जाना ही बंद कर देते हैं !!
घमंड में इंसान खुद को हीरो समझता है, जब घमंड उतर जाता है तो लोगो का रिश्ता भी उनसे दूर हो जाता है !!
बहुत हुआ अब मस्ती से जी लेने दो, अब बर्दाश् नहीं होता इसलिए दूरियां बनाने दो !!
अभिमान शायरी & स्टेटस
गलतियां उनकी लाइफ में होती हैं जो अपनी लाइफ को सेट करने में लगे रहते हैं, कुछ बेवकूफ होते हैं जिन्हें कोई काम नही होता पर गलतियां ऐसे निकालते हैं जैसे इंजीनियर्स हो !!
अगर चहरे से प्यार करोगे तो धोखा ही खाओगे, दिल से प्यार करना सीखो, क्योंकि खूबसूरत चेहरों के पीछे घमंड जरूर होता है !!
तूफान कस्तियो कों डूबा देता है, और घमंड आपकी हस्तियां को ही मिटा देता है !!
तुझसे अलग होने के बाद मुझे तेरे घमंड का पता चल गया, लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही बात करना पसंद करते हैं।
अभी तो पिता का पैसा है तो इसलिए इतना घमंड है, खुद के पैसों से घमंड दिखा, तब देखूंगा तुझमें कितना दम कहा है !!
इंसान कोई भी हो लेकिन ज्यादा नजदीकियां नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि किसी का ज्यादा पीछा करने से उस इंसान को कुछ ज्यादा ही घमंड हो जाता है इसलिए दूरियां बनाए रखना जरूरी है।
अगर किसी इंसान का सही वक्त है तो उसे घमंड नहीं करना चाहिए उसे हमेशा अपना बुरा वक़्त नहीं भूूूूलना चाहिए।
दौलत या अमीरी के घमंड पर बेस्ट शायरी, सुविचार & स्टेटस | पैसे का घमंड शायरी
दौलत वालों को कुछ ज्यादा ही घमंड होता है, घमंड तो अच्छे अच्छों का नहीं रहा तो वो क्या चीज हैं।
सुना है दौलत वाले बहुत अकड़ में रहते हैं, पर सच तो ये है के सभी एक जैसे नहीं होते हैं !!
मैं जानता था तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा, पर ध्यान रखना एक दिन तुझे मेरे कदमों में आना ही पड़ेगा !!
अमीरों की हस्ती में गलती से हमारी दोस्ती हो गई, आज सर पटक पटक कर रो रहे हैं ये हमसे कौन सी गलती हो गई !!
रब करे तेरी सौहरत हमेशा बनी रहे, तू मुझे भूल जाए मुझे कोई गम नहीं, लेकिन मैं तो हमेशा चाहूंगी के तेरी ज़िंदगी में हमेशा खुशियां बरसती रहें !!
सुना है कुछ दौलत वालों की महफिलें सुनी सुनी रह जाती हैं, एक बार घमंड दूर करके तो देखो जनाव फिर देखना वही सुनी सुनी महफिलें कैसे भर जाती हैं !!
कटाक्ष शायरी इन हिंदी
तू समझती है मैं तेरे हुस्न के दीवाना हूं, ये खुआब तो दिमाग से निकाल देना, हम हुस्न से नहीं दिल से प्यार करते हैं।
मत दिखा इस खूबसूरती का घमंड -ए- मेरी हुस्न की लैला, हम भी अपनी गली की परियों के शहजादे हैं !!
तेरे पास तेरी दौलत से इज्जत है और मेरे पास मेरी इंसानियत की इज्जत है !!
लड़का या लड़की की खूबसूरती के लिए टॉप घमंड शायरी
यूं घुर घुर के हमें ऐसे मत देखा करो, हम जानते हैं आपको घमंड है आपकी खूबसूरती का।
मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा, अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो रोना भी पड़ेगा !!
छोड़ देते हैं लोग अक्सर साथ उनका जिनकी नियत अच्छी नहीं होती, तूने अगर ये घमंड सम्भाल कर रखा होता तो तू आज मेरी बाहों में होती !!
तेरी एक मुलाकात से हम तेरे आशिक हो गए, तुझमें हुस्न का घमंड इतना निकला के अब हम किसी और के हो गए !!
तू ये मत समझ के मैने तेरी खूबसूरती से प्यार किया था, ये प्यार तेरी खूबसूरती से नहीं तेरी मासूमियत से हुआ था !!
सुना है तेरी चाहने वाली तेरी गली में रोज घूमती रहती हैं, पर मैं भी अपने मोहल्ले की क्वीन हूं, तेरे जैसे मेरे आगे पीछे ना जाने कितने लगे रहते हैं !!
जरा सम्भाल कर रखना इस खूबसूरती के घमंड को, सारी अकड़ निकल जाएगी सुहागरात को !!
ये सच है के मैं तेरी खूबसूरती का दीवाना हूं, लेकिन मैं तुझे नोटिस कर रहा हूं कुछ दिनों से, तू कुछ ज्यादा ही घमंड दिखा रही है इस खूबसूरती का, अगर मैने तुझे इग्नोर किया तो तेरा क्या होगा?
घमंडी का सिर नीचा करने के लिए शायरी
कुछ दोस्त एैसे होते हैं जो जरूरत पर ही याद करते हैं, लेकिन बिना मिले दोस्ती निभाई जाए तो अलग ही खुशी होती है !!
मनुष्य अपने अहंकार से खुद के रिश्तों को नष्ट कर लेता है !!
लोगों को अक्सर भीड़ में खड़े होकर किसी को देखना पसंद होता है, लेकिन हम उस भीड़ के ग्राउंड में अकेले दिखने के लिए तैयारी में जुट जाते हैं !!
घमंड में इंसान खुद को दोषी नहीं ठहराता, दूसरे की ही सारी गलतियां निकलता है !!
वक़्त और किस्मत का कभी फायदा नहीं उठाना चाहिए, दिन सबके बदलते इसलिए सबसे प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए !!
कसूर गलतियों का नहीं होता, घमंड का भी होता है !!
खुद पर घमंड कभी नहीं करना चाहिए, लाइफ हर किसी की बदलती है जैसे, नदियां हमेशा अपनी जगह पर बनी रहती हैं, पर लहरे हमेशा बदलती रहती हैं !!
आप कितने भी अमीर हो जाएं पर घमंड आपको कभी भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि घमंड पल भर में सब कुछ खत्म कर देता है, इसलिए घमंड को दूर करें और अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए सच्छे दिल हाथ बड़ाना चाहिए !!
आपके पास कोई भी हुनर हो सकता है, लेकिन उसका आपको धमंड नहीं होना चाहिए, क्योंकि जब कोई इंसान छत से गिरता है तो खुद का बजन ही उसे मार देता है !!
राज करना है तो किसी के दिल पर करो, लेकिन किसी को अपने घमंड से मजबुर मत करो !!
डर तो कुत्तों का भी होता, लेकिन डर पर राज हमेशा शेरों का होता है !!
जब कोई इंसान अपना घमंड और पेट बड़ा लेता है तो, तो कोई चाह कर भी उस इंसान को इज्जत नहीं दे सकता !!