Girlfriend Ko Kaise Manaye (100% कामयाब "08 Tips")

Girlfriend Ko Kaise Manaye (100% कामयाब “08 Tips”)

Girlfriend Ko Kaise Manaye (100% कामयाब "08 Tips")

स्टेप #1. अपनी गलती के लिए माफी मांगे

माफी मांगे: अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी किसी गलती के कारण नाराज हुई है तो आप अपनी गलती की माफी मांगे। माफी मांगते हुए बिलकुल भी शर्मिंदा ना हों क्योंकि माफी मांगने से आपकी गर्लफ्रेंड का दिल नाजुक हो जायेगा जिससे आपकी गर्लफ्रेंड आपको माफ कर सकती है। माफी मांगने के लिए आप WhatsApp या फोन कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सच में आप अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करते हैं तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड के आगे कई बार झुकना पड़ सकता है क्योंकि आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार करते हैं। माफी मांगने से आपकी गर्लफ्रेंड का दिमाग शांत हो जायेगा और आप पर गुस्सा भी कम हो जायेगा। अगर आप फेस टू फेस माफी मांगते हैं तो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कुछ ही मिनटों में खुश हो जाएगी और आपसे फिर से पहले जैसी बातें करने लगेगी।

स्टेप #2. बार बार कॉल करें

कॉल करें: बार बार कॉल करें ताकि आपकी गर्लफ्रेंड को आपके प्यार पर भरोसा हो जाए की आप कितना प्यार करते हैं। हो सकता है नाराजगी में आपकी गर्लफ्रेंड आपकी एक भी कॉल ना उठाए फिर भी आप कॉल करते रहना इससे आपकी गर्लफ्रेंड का आप पर ध्यान रहेगा और आपके बारे में ही सोचेगी।

जब आप बार बार कॉल करते रहेंगे तो आपकी नाराज गर्लफ्रेंड ऑटोमैटिक इंप्रेस होने लगेगी। अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी कॉल उठाए तो आपको बहुत हि प्यार से बात करनी है चाहे आपकी गर्लफ्रेंड आपको गाली क्यों ना दे। जिस इंसान से गलती होती है उसी इंसान को कुछ दिनों बाद या कुछ घंटों बाद अपनी गलती का एहसास होने लगता है और माफी मांगने के लिए कोई रास्ता ढूंढने लगता है ठीक ऐसा ही आपके साथ हो रहा है।

स्टेप #3. रिलैक्सिंग बातें करें

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए आगे > रिलैक्सिंग बातें: दो प्यार करने वाले कपल्स के बीच हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर नाराजगी चलती रहती है इसलिए इस नाराजगी में नाराज करने वाले को बहुत ही शांति से माइंड रिलैक्स करने वाली बातें करनी चाहिए। आप अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए कुछ ऐसी बातें करें जिससे आपकी गर्लफ्रेंड रिलेक्स हो जाए धीरे धीरे बातें करें और अपनी गर्लफ्रेंड की हर बात सुने और उस बात का अच्छे से जवाब दें।

आपकी गर्लफ्रेंड आप पर चाहे कितना भी गुस्सा क्यों ना करे लेकिन आपको कुछ भी नही कहना सिर्फ सुनते रहना है। लड़कियां गुस्सा बहुत ज्यादा करती हैं और गुस्से में उल्टा सीधा बोल देती हैं इसलिए आप अपनी गर्लफ्रेंड की हर बात को सह लेना। गर्लफ्रेंड की नाराजगी कम करने के लिए आप अपने सबसे प्यार भरे पलों को बातों में शामिल करें जिससे आपकी गर्लफ्रेंड रिलेक्स हो जायेगी और आप पर प्यार भी आने लगेगा।

स्टेप #4. अपने प्यार का एहसास दिलाएं

प्यार का एहसास: प्यार का एहसास दिलाने के लिए उन पलों को याद दिलाएं जिन्हें आप दोनो ने एक साथ बिताए हों या जो पल आप दोनो के सबसे यादगार पल हों उन पलों की बाते करें। प्यार का एहसास दिलाने के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल करें जैसे: I love you यार, मुझे दिन में हर पल तुम्हारी याद आती है, तुमसे बात किए बिना मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता, मुझे तुम्हारी जरूरत है और भी ऐसे बहुत से शब्द हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपकी बातें ही आपके प्यार का एहसास दिला सकती हैं जिससे आपकी गर्लफ्रेंड की नाराजगी कम होगी। गर्लफ्रेंड से कहें की मैं तुझे आज भी इतना ही प्यार करता हूं जितना शुरू में करता था और हमेशा करता रहूंगा पर आज तू मेरी एक गलती से नाराज हो गई अगर मैं तुझसे दूर हो गया तो जो मोहब्बत मैं करता हूं तुझसे उस मोहब्बत को तू तरस जाएगी। आप इन बातों को अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बोल सकते हैं।

स्टेप #5. मिलने के लिए बुलाएं

मिलने के लिए बुलाएं: आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी शांत पार्क में बुलाए जहां पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं रहती हो। अब आप अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में आंखें डालकर अपनी गलती की माफी मांगे कहें की “सॉरी यार बाबू मुझसे गलती हो गई मुझे माफ कर दो प्लीज” इतना कहकर अपनी गर्लफ्रेंड से बिलकुल चिपक या क्लॉज हो जाएं।

जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से नाराजगी की बातें कर रहे हों तो बातों में हंसी मजाक भी शामिल करें इससे आपकी गर्लफ्रेंड का मुंड फ्रेश हो जायेगा। जितना हो सके आप अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करें और धीरे धीरे रोमांटिक बातें भी करना शुरू कर दें इतना करने के बाद सायद आपकी गर्लफ्रेंड मान जायेगी।

स्टेप #6. कुछ दिनों तक इग्नोर कर दें

इग्नोर करें: ऊपर दिए गए सभी स्टेप फॉलो करने के बाद भी आपकी गर्लफ्रेंड नहीं माने तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ दिनों तक इग्नोर करना शुरू कर दें। आप अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाना ही बंद कर दें और ना ही आप कॉल करें ना ही कोई SMS करें और ना ही आपको WhatsApp पर ऑनलाइन दिखना है। अब आपकी गर्लफ्रेंड आप पर ध्यान देना शुरू कर देगी और आपकी कॉल या SMS का इंतजार कर रही होगी।

कुछ दिनों के बाद आप देखोगे की आपके पास आपकी गर्लफ्रेंड की कॉल या SMS जरूर आएगा और आपसे पूछेगी कि इतने दिनो से कहा थे तुम अब आप कह देना मैं अपने किसी जरूरी काम में बिजी था इतना सुनते ही आपकी गर्लफ्रेंड के मिर्ची लग जायेगी और आपसे खुद बात करना शुरू कर देगी और नाराज तो कही से कहीं से तक नही रहेगी।

स्टेप #7. घुमाने के लिए लेकर जाएं

घूमने जाएं: इग्नोर करने के बाद आपको गर्लफ्रेंड लाइन पर आ जाती है तो आप उसे कही घुमाने के लिए लेकर जाएं ताकि आपकी गर्लफ्रेंड माइंड फ्रेश हो जाए और बीती बातों को भूल जाए। अगर आपकी गर्लफ्रेंड घूमने के लिए तैयार हो जाए और आपके साथ घूमने निकल जाय तो आप जितना हो सके अपनी गर्लफ्रेंड से रोमांटिक बातें करें।

घुमाने के लिए कही ऐसी जगह लेकर जाएं जहां का नजारा रोमांटिक हो जैसी पहाड़ी एरिया ऐसी जगह पर रोमांटिक फीलिंग आती है क्योंकि ज्यादातर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को पहाड़ी क्षेत्रों में ही घुमाने के लिए लेकर जाते हैं और पहाड़ी क्षेत्रों में जनसंख्या भी कम होती है इसलिए आपको घूमने में और भी ज्यादा मजा आयेगा।

स्टेप #8. हर दिन मिस करें

हर दिन मिस करें: अगर मेरे द्वारा दिए हुए तरीकों से आपकी नाराज गर्लफ्रेंड मान जाती है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को हर दिन मिस करें। मिस करने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को रोजाना कॉल या SMS करें।

आप रोजाना अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल या SMS करेंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बहुत कम नाराज होगी क्योंकि आप हर दिन अपनी गर्लफ्रेंड के कॉन्टेक्ट में रहोगे। सोने से पहले आप अपनी गर्लफ्रेंड से बात जरूर करें इससे आप दोनो का प्यार स्ट्रॉन्ग होगा और आप दोनो में लड़ाई घगड़े भी कम होंगे। सुबह जब आप उठे तो आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक शायरी के साथ गुड मॉर्निंग SMS जरूर करें इससे आपको आपकी गर्लफ्रेंड और भी ज्यादा चाहने लगेगी।

स्टेप #9. फाइनल स्टेप

इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद भी आपकी गर्लफ्रेंड राजी नहीं होती है तो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ज्यादा प्यार नही करती है इसलिए आप अपनी गर्लफ्रेंड से दूरी बनाएं और बात करना बंद कर दें। हो सकता है कुछ दिनों बाद आपकी गर्लफ्रेंड को आपकी तरफ से माफी मांगने का एहसास हो जाए और सोचे की मैं माफी मांग लेती तो सही रहती।

ये सभी तरीके मेरे आजमाए हुए हैं और मैं इन्हें फॉलो करके कई बार अपनी गर्लफ्रेंड को राजी कर चुका हूं। लड़कियां दिल की नाजुक होती हैं और छोटी छोटी सी बातों से नाराज भी हो जाती हैं इसलिए लड़की को मनाना आसान होता है बस आपको लड़की का दिल जीतना आना चाहिए।

Author

  • मैं मनीष सागर NowFastAnswer का ऑथर और कंटेंट लेखक हूं और मैं BA से ग्रेजुएट हूं। मैं इस साइट पर पैसे कमाने से संबंधित अपने नॉलेज को शेयर करता हूं। मुझे Make Money विषय में मुझे रुचि है और ये विषय मेरा favorite है। मैं चाहता हूं आप भी उन लोगों की तरह पैसे कमाएं जो पहले से कमा रहे हैं। मैं आपको पैसे कमाने के वो हर तरीके शेयर करता रहूंगा जो आपको पैसे कमाना सिखाएंगे।

    View all posts