आम पानी का रंग सादा (प्लेन) होता है और कुछ कारण  की वजह से पानी के अलग अलग रंग हो जाते हैं। पानी का रंग कई तरह का होता है जिसमे मैने नीचे बताया है।

पानी का रंग क्या है? (उपयोग भी शामिल है)

सादा पानी

जिस पानी को हम सब पीते हैं वो पानी सादा पानी होता है और इस पानी का रंग सादा (Plain) होता है। सादे पानी से ही हम सब अपने दैनिक जीवन के सभी काम करते हैं जैसे: नहाना, कपड़े धोना, जानवरों को पानी पिलाना और घर की साफ सफाई इन सभी काम में सादे पानी का इस्तेमाल होता है।

नीला पानी

नीला पानी हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और ये पानी सादे पानी से काफी ठंडा होता है। बारिश होने से पहले बादल नीले पानी को ही समंदर से ऊपर खींचते हैं जिससे पूरी दुनियां का उद्धार होता है। नीले पानी को हम पी सकते हैं क्योंकि ये पानी बारिश के रूप में भी जाना जाता है और बारिश का पानी पूरी तरह से पीने लायक होता है।

हल्का पीला पानी

हल्का पीला पानी पीने के लिए लाभदायक नही होता है क्योंकि इस पानी में जिंक, आयरन और अन्य धातु मिले होते हैं और ये पानी पहाड़ों, कुओं और नालों से प्राप्त होता है इसलिए इस तरह का पानी हमारे लिए नुकसानदायक होता है

हरा पानी

हरा पानी हमें अपने जीवन में कही न कही देखने को जरूर मिल जाता है जैसे: कई सालों से बंद कुआं में जिसके ऊपर काई जमी हुई होती और काई के नीचे का पानी हरा होता। जलवायु की वजह से भी नदियों कुओं और झीलों का पानी हरा हो जाता और इस तरह के पानी में खारे पदार्थों की अधिक मात्रा होती हैं इसलिए ये पानी हरा दिखाई देता है और इंसान के लिए हरा पानी नुकसानदायक है।

काला पानी

काला पानी जहर के बराबर होता है काले पानी में जहरीले पदार्थ और कीटाणु होते हैं। काले पानी हमें अक्सर नदियों तालाबों में देखने को मिल जाता है और इन जगहों पर काला पानी कारखानों और फैक्ट्रियों से आता है जिसमे जहरीले पदार्थ होते हैं। शांत तालाबों में भी हमें काला पानी देखने को मिल जायेगा क्योंकि तालाबों का पानी शांत होता है इसलिए पानी काला पड़ जाता है।