दुनिया में काफी फंक्शन होते हैं, कुछ तो ऐसे होते जिनमें सुविचारों की जरूरत पड़ती है। सुविचार हमें नई सीख देते हैं और हम उनको फॉलो करके अपना जीवन अच्छा बना सकते हैं, ऐसे ही बहुत छोटे  सुविचार पर हमने कोट्स को तैयार किया है इन्हे आप अपने फंक्शन में स्पीच के तौर पर बोल सकते हैं।

हिंदी खूबसूरत सुविचार

आप जो चाहें वो कर सकते हैं, लेकिन जो आप कर रहे हैं उसकी ज्यादा value नहीं है, आपका मन उस काम को किस तरह कर है “ये मायने रखता है”।

आप चल रहे हैं और चलते ही जा रहे हैं इसमें कोई खाश बात नहीं है, खाश तो तब है जब आप रुक जाते हैं।

सफलता हासिल करने का आज तक कोई मंत्र ही नहीं बना, लेकिन सफलता सिर्फ संघर्ष करने वालों को मिलती है।

स्कूल में हम पहले सीखते हैं बाद में हमारी परीक्षा होती है, लेकिन हमारी ज़िन्दगी में पहले परीक्षा होती है बाद में सिख मिलती है।

स्कूल परीक्षा और ज़िंदगी की परीक्षा में अंतर।

अगर इंसान की जिंदगी में कठिनाई नहीं आएंगी तो उसे सफलता का एहसास नहीं होगा।

क्रोध और आंधी को आप एक समान देख सकते हैं, क्योंकि इन दोनों के शांत होने के बाद ही हमें गलती का एहसास होता है।

जिस इंसान को पानी में नाहना पसंद होता है वो सिर्फ अपना लिबास बदल सकता है, लेकिन जो इंसान अपने पसीने में नाहना पसंद करता है वो पूरी दुनिया का इतिहास बदल सकता है।

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

कामयाब व्यक्ति अपना रास्ता सही तरीके से चुनता है और सही तरीके से चलता जाता है, चाहे उसकी लाइफ में कितनी भी कठिनाई क्यों ना आय।

आपकी कोई सी भी कामयाबी हो लेकिन नाम जरूर होगा, मुश्किलों को चीरते हुए अपनी मंजिल को हासिल करना फिर देखना एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।

अगर इंसान ही बनना है तो पानी की तरह बनो, क्योंकि पानी दूसरों के रास्ते पर नहीं चलता वो खुद अपना रास्ता बनाता है, पर पत्थर जैसा आपको कभी नहीं बनना चाहिए जो दूसरो का भी रास्ता बंद कर देता है।

अपने अच्छे विचारो से बुरे विचारो को ख़तम कर देना चाहिए, फिर देखना आपकी ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत हो जाएगी।

आप अपनी महनत से ताले लगे हुए दरवाजे को भी खोल सकते हैं।

आपको सोना है तो कभी मत उठना, लेकिन गलती से भी आप उठ गए तो जब तक मत सोना जब तक आपका लक्ष्य हासिल ना हो जाए।

अगर आपके अंदर प्यार का एहसास है तो आप कभी नहीं हार सकते, लेकिन आपके अंदर हर किसी से घृणा करने का एहसास है तो आप कभी नहीं जीत सकते।

अगर कोई ज्ञान किताबो में लिखा हुआ है, लेकिन उस ज्ञान को किसी ने ग्रहण ही नहीं किया हो तो ये ज्ञान जरूरी पड़ने पर काम नहीं आ सकता।

गलतियां हर किसी से होती, लेकिन हर कोई इन गलतियों को सह नहीं पता और अपना मार्ग बदल लेता है, पर जो सह लेता है हर कोई उसका गुलाम होता है।

अगर आप कोई काम कर रहे हो तो हो सकता आपको असंभव लगे, लेकिन जब आप करते जाओगे तो असंभव भी मुमकिन लगने लगता है।

कुछ इंसान छिकने के बाद भी सोरी बोतले हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाद ते खुद हैं और दूसरी का नाम लगा देते हैं।

अगर आपको किसी की बात बुरी लगती है, तो आपको दो तरीको से उस बात को सोचना चाहिए, पहली बात: अगर आप उस व्यक्ति को खोना नहीं चाहते, तो आपको उस व्यक्ति की बात को भूल जाना चाहिए, दूसरी बात: अगर व्यक्ति आपके लिए मायने नहीं रखता है तो उसे हमेशा के लिए अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए।

अगर इंसान मोका ढूंढता रहेगा तो ढूंढ़ता ही रह जाएगा, क्योंकि जो आज करता है बही राजा बनता है।

स्कूल सुविचार

अगर आप सही समय का इंतजार करोगे तो इंतजार करते ही रह जाओगे, लेकिन आपका कोई भी समय हो आप उसे सही करने की कोशिश करें जब समय सही होगा तो आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इंसान को और किताबो को बहुत अच्छे से समझना पड़ता है, क्योंकि ये दोनों आपको जल्दी से समझ में नहीं आएंगे।

अगर आपने कोई सपना देखा है तो उसे पूरा करने के लिए आपको अपना पसीना बहाना पड़ेगा।

इंसान अपने विचारो से निर्मित होता है, जैसा वो सोचेगा वेसा ही वन जाएगा

अगर किसी मूर्ख इंसान के पास किताब है तो उसके लिए उस किताब की उपयोगिता अंधे की लाठी जैसी है।

फूलो की खुशबू हमेशा एक ही दिशा में जाती है, लेकिन अच्छे इंसान की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।

आप कोशिश करते हो फिर भी हार जाते हो इसमें आपकी कोई भी गलती नहीं है, पर आप कोशिश ही नहीं करोगे तो आपकी पूरी गलती है।

वैसे तो काले रंग को अशुभ माना जाता, एक स्कूल का ब्लैक बोर्ड होता जो हर किसी की जिंदगी बदल देता है।

जो आपके अपने हैं सिर्फ उन्हीं पर विश्वास करना सीखो, धोखा देने वाले तो हर जगह मौजूद हैं।

अगर आप ज़िंदगी की अच्छी सोच बनाना चाहते हो तो रोजाना रोजाना अच्छा सोचो और बीते हुए कल की बुरी सोच भूल जाओ।

अगर जीना चाहते हो तो अच्छे इंसान बनकर जियो, वरना दिखावे से जीने वाले तो बहुत पड़े हैं।

हिंदी सुविचार संग्रह

जब आपको गुस्सा आए तो रुक जाए, और कोई गलती हो जाए तो झुक जाए। क्योंकि इन दोनों सीखो से आपकी ज़िन्दगी आसान हो जाएगी।

जिस इंसान मे ज्ञान होता वो अक्सर दूसरो की गलती से अपनी गलती को पहले ही सुधार लेता है।

सपने तो वो होते हैं जिन्हें सोचकर आपको नींद नहीं आती, वरना सोने वाले तो बहुत पड़े हैं।

चिंता से कोई समाधान नहीं निकलता बल्कि आपकी ऊर्जा ख़तम होती है, इसी ऊर्जा को चिंता का समाधान निकालने में लगाना चाहिए।

ज़िंदगी की ठोकर से जो सीख हमें मिलती हैं वो सीख हमें कहीं नहीं मिल सकती।

दो इंसानों को एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करना चाहिए ना कि परखने का।

कोन इंसान किसके कितने काम आता है ये तो वक्त ही बताता है।

बाहर की चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी हो हमें उनसे डर नहीं लगता, हमें सिर्फ अपनी अंदर की कमजोरियों से डर लगता है।

अगर आपको लक्ष्य हासिल नहीं हो रहा है तो आपको रास्ते बदलने चाहिए, जैसे पेड़ अपने पत्ते बदलते हैं।

उन इंसानों का कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए, जो वक्त के साथ बदल जाते हैं।

अगर भरोसा करना है तो उन इंसानों का करो जो वक्त के साथ नहीं बदले हों।

कामयाब होने के लिए तरीके बदल लेने चाहिए इरादे नहीं।