आर०जे सदफ दर्द भरी शायरी फॉर ज़िन्दगी, गुड मॉर्निंग, हिंदी में

दर्द का सही से एहसास वहीं कर सकता है जिसे ज़िंदगी में बुरे वक्त का सामना करना पड़ा हो। हो सकता है आपको प्यार के दर्द का एहसास हुआ हो और आप उस दर्द को किसी के साथ शेयर करना चाहते हों पर आपको उस समय सही वर्ड ना मिल पाए हों। अगर आपको किसी दर्द का एहसास हो रहा है तो आप दर्द भरी शायरियां देख सकते हैं, यह शायरियां आपके दर्द के एहसास को बयां करेंगी।

जिधर देखता हूं तू ही याद आती है, सिर नीचे करता हूं तो आंखे आशुओं से भर जाती हैं, मौत का अब कोई भरोसा नहीं क्योंकि अब तो हर पल ज़िंदगी अकेली सी नजर आती है !!

इस दर्द को शब्दों में कह नहीं सकते हम, दर्द इतना होता है के सह नहीं सकते हम, आपके दर्द को हमेशा दिल में रखते हैं जिसे खुद के शिवा और किसी को शेयर कर नही सकते हम !!

जुदाई के कुछ दिनों बाद आपको देखकर हम टूट से गए, वो आप ही थे जिसे हम जान से ज्यादा चाहते थे, और आज वही सोचकर रोते रोते घर को गए !!

चमकती रातों को देखकर खुद को समझा लेता हूं, दर्द देने वाले बहुत मिल जाते हैं, इसलिए किसी से दिल लगाने से पहले हजारों बार सोचता हूं !!

शुरुआती मुलाकातों में आप हमारे दीवाने थे, मोहब्बत हमने भी की आपसे, लेकिन कुछ दिनों बाद हमें पता चला के आप किसी और के भी दीवाने थे !!

साम को तेरी यादों के साथ थोड़ा घूम लेता हूं, घूमते घूमते काफी समय गुजर जाता है तो थोड़ा बहुत तेरी यादों में दम भी लगा लेता हूं !!

अपनी मेहनत की कमाई से तुझे खुश रखा मैने, सारे दर्द खुद सह के तेरी जरूरत को पूरा करा मैने, तूने हमें अपना समझा नहीं, और हम तुझे अपना समझते रहे !!

तेरी यादों को याद करके रों लेते हैं, दिल को थोड़ा सुकून मिलता है तो थोड़ा बहुत सो लेते हैं !!

महफिलें समय से सज गई अब तो हमारा इंतजार भी नहीं, लोगो को बदलते हुए देख रहे हैं जिन्हें अब हमारी कोई परवाह नहीं !!

रहते है अकेले दूसरा कोई मकसद नहीं, कोई वक़्त था जब कोई हमारा हुआ करता था, और आज जीने को कुछ भी नहीं !!

तेरे दर्द से पूरी तरह टूट चुका हूं, दर्द और भी मिले पर तेरे दर्द से खुद की नजरो में भी गिर चुका हूं !!

सुना है तेरे चाहने वाले बहुत हैं अब हमारी कदर कहा होगी, मोहब्बत हमसे करते हो फिर भी हमारी फिक्र कहा होगी !!

मत करो विश्वास किसी पर लोग बदल जाते हैं अक्सर, चेहरा खुबसूरत होता है पर बहुत राज छुपे हुए होते हैं।

चहरे हजारों देखे थे पर आप जैसा नहीं देखा, दिल में उतरते हुए हुए भी बहुत देखे थे पर आपके जैसा धोखेबाज इंसान हमने आज तक नहीं देखा।

जिसे हमने अपना समझा वही पराए निकले, और जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास किया वही धोखेबाज निकले।

खुदा ने मुझसे कहा तूने इतनी मोहब्बत क्यों की, मैने कहा मोहब्बत से मुझे ज़िंदगी के सारे सुकून मिलते हैं, पर मोहब्बत में दर्द बहुत मिलता जिसे सहने कि आदत सी हो गई है।

बहुत दर्द होता है तुझे और किसी के साथ देखकर, अब आंखे उससे मिलती है और अब इग्नोर करती है हमें देखर।

रातों को नींद नहीं आती तेरे सपनों में खो जाता हूं, तेरे हर पल को याद करके पूरी रात गुजारता हूं।

धड़कते दिल की हर धड़कन तेरे नाम कर देता, तू बेवफ़ा ना होती तो तेरी हर खुशी के लिए इस ज़िंदगी को गिरवी रख देता।

तुझे याद करते करते सो जाते थे, सुबह होने पर तुझे ही मांगते थे, ज़िंदगी में कभी दुख ना आए तेरी बस यही सोचकर दिन गुज़ार देते थे।

मेरी ज़िन्दगी का हर सपना था तू, सपने तूने दिखाए पर आज हमें पता चला “बेवफ़ा” था तू।

तेरी बातों को सुन कर धड़कते दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं, बाते तेरी होती हैं पर हमारी तो सांसे ही रुक जाती हैं।

ज़ख्म दिया है तूने इस दिल को भरने कौन आएगा, मोहब्बत तो तुझसे हुई थी तो इसे जोड़ने को कौन आएगा।

हमारे चहरे की रौनक आप ले गए, कभी आपसे बातें हुआ करती थी, उस पल को भी आप अपने साथ गए।

तेरी मुलाकाते आज भी हमारे दिल में धड़कती हैं, याद वो पल आ जाता है जिसे सोचकर मेरी आंखे खुद व खुद रों पड़ती हैं।

तुझे याद करते करते रातों को दिन में बदल देते हैं, सीने। तू किसी और की हो गई यही सोचकर अपनी सोच बदल देते हैं।

तेरे प्यार में दुनिया को भुला डालूंगा मै, मोहब्बत तुझसे की है अगर कोई बीच में आया तो उसको मार डालूंगा मै।

तू बेवफ़ा हो गई मेरे लिए इसका मुझे बहुत दर्द है, तेरी ज़िंदगी में  खुशियां आई, यही सोचकर हेंम बहुत फक्र है।

सुबह की उगती किरणों से हम तेरे लिए दुआ करते हैं, किसी को अपना नहीं बना सकते तो किसी का दिल भी नहीं दिखाया करते हैं।

आज उनकी महफ़िल में हम अनजान हो गए, थे वो कभी हमारे दीवाने, और आज उनके लिए ही हम पराए हो गए।

आज उसके दोस्तों ने कहा के वो किसी और के हो गए, और हमने भी कहा वो किसी और के तो हो गए पर किसी को ज़िंदगी भर के लिए दर्द भी दे गए।

आइने से कहा हमने हमारे महबूब को दिखा दो, आइने ने कहा हमसे इस जख्मी चहरे को अपने दिल से निकाल दो।

हर सुकून आपने दिया, वक़्त निकालकर प्यार आपने दिया, जख्म किए इस दिल में तरह के डॉक्टर ने भी इस बीमारी का इलाज करने के लिए मना कर दिया।

बेशक गुस्सा करने का हक है तुम्हे लेकिन गुस्से में ये मत भूल जाना की हम प्यार भी आप से ही करते है

बड़े विश्वास के साथ तुझे अपना समझा था, मेरे रूम रूम तेरा ही नाम घूम रहा था, हुए पराए आप इस्कदर हमसे के आखरी दम तक ये दिल तेरे लिए ही धड़का था।

धड़कते दिल ने धड़कना बंद कर दिया, जब तूने लव किसी और से स्टार्ट कर दिया, हुए थे हम तेरे दीवाने और आज इस लाइफ को गॉड के नाम कर दिया।

मेरा पल पल थम सा जाएगा जब तू मुझे ढूंढ़ते हुए मेरे पास आएगा, तो मेरी ज़िन्दगी पर हक सिर्फ तेरा हो जाएगा।

ना मेरे मर्ज की कोई दबाई होगी ना मेरे मर्ज का कोई अंत होगा, मर्ज बहुत गहरा होगा जिसकी हमें कोई फिक्र नहीं होगी।

ना हस्ते हुए भी हम हस रहें हैं, हमें पता है हम अपना दर्द कैसे छुपा रहे हैं, जख्मों के अभी घाव भरे नहीं फिर भी पल पल दर्द सह रहें हैं।

Author

  • मैं मनीष सागर NowFastAnswer का ऑथर और कंटेंट लेखक हूं और मैं BA से ग्रेजुएट हूं। मैं इस साइट पर पैसे कमाने से संबंधित अपने नॉलेज को शेयर करता हूं। मुझे Make Money विषय में मुझे रुचि है और ये विषय मेरा favorite है । धन्यवाद...

    View all posts