शादी की सालगिरह पर हास्य कविता

शादी की सालगिरह पर हास्य कविता

शादी में अक्सर आपने औरतों को देखा ही होगा लेकिन उनकी साड़ियां या सुटों की एक दूसरे से कभी मैचिंग नहीं होती, और पतियों के पास साला तीसरा डिजाइन कभी तैयार ही नहीं होता, जबकि सारी कमाई पतियों की होती है, अगर पति घर पर बैठे होते और पत्नियां कमा रही होती तो सारे पति कच्छे बनियान में घूम रहे होते।

जब भी कोई पति अपने घर में घुसे तो मुंह लटकाकर घुसना चाहिए उदास होकर घुसना चाहिए, ताकि लुगाई समझे के “मेरा पति मेरे कंट्रोल में है”, अगर हस्कर घुसोगे तो आपकी पत्नी हजारों सवाल करेगी “किसके साथ बैठा था” घर में तो सुजा पड़ा रहता था बाहर कैसे हस्के आया आखिर मेरे जीते जी तेरी हसने की हिम्मत कैसे हुई।

कुछ पति हास्य सम्मेलन में अपनी पत्नी को भी साथ ले जाते हैं, बेचारे ढंग से हस भी नहीं पाते हैं हसने से पहली अपनी लुगाई की तरफ देखते हैं अगर उनकी लुगाई हसेगी तो वो हसेंगे।

नई सालगिरह आई है खुशियों को साथ लेकर आई है पर कोई गारंटी साथ नहीं लाई है, बीबियो का खोफ भी साथ में लाई है, प्यार मोहब्बत दूर होने वाली है, प्यार मोहब्बत दूर होने वाली है, बीबी का गुस्सा सहने की आदत अपने साथ लाई है, बच्चो का खर्चा पूरा नहीं हुआ तो डाट मिलने वाली है, बीबी का गुलाम रहने की आदत होने वाली है, होने वाले बच्चे का खर्चा भी साथ में लाई है, बर्तन धोने पड़ेंगे ये संदेशा भी साथ में लाई है, मा बाप दूर हो जाएंगे इसकी संका भी लाई है, दोनों का प्यार सही से चलता रहेगा इसकी गारंटी भी नहीं लाई है, जब बीबी मायके चली जाएगी तभी खुशी मिलने वाली है, क्या करें अब तो ज़िंदगी झंड होने वाली है।

शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश

अब तो किस्स भी नहीं देगी “देगी तो सिर्फ मुस्कान”, हर सालगिरह बीतने के बाद कहती है दूर हटो बहुत जरूरी है काम।

सालगिरह का हर साल बीतने के बाद पत्नियां पतियों से बहुत तेज आवाज में बोलने लगती है ताकि उनका खोफ बना रहे और पति डर कर रहे।

टीचर बच्चो से बोले: सालगिरह का आविष्कार कौन से देश में हुआ था। बच्चे बोले: सर सालगिरह का आविष्कार चाइना में हुआ था। टीचर बोले: परिभाषा देकर हमें भी समझाओ: बच्चे बोले: सर सालगिरह दो इंसानों के प्यार का दिन होता है अगर ये प्यार चल जाए तो चांद तक नहीं तो साम तक।

अगर आपको सालगिरह पर शुभकामनाएं भेजना पसंद है तो आप सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं ब्लॉग को देख सकते आप यहां से उस पेज पर जा सकते हैं और उस ब्लॉग को पड़ सकते हैं।

दामाद जी की सालगिरह आने वाली होती है: अगले दिन दामाद जी सासू मां को कॉल लगते हैं और कहते हैं: सालगिरह नजदीक आ गई है निर्मला आएगी के नहीं, सासू मां बोली: मैने तुमसे कितनी बार बोल दिया है निर्मला नहीं आएगी नहीं आएगी, दामाद जी बोले: आपकी बात सुनकर मुझे अच्छा लगता है इसलिए रोज कॉल कर लेता हूं।

सालगिरह बीतने के बाद पति जी अपनी बीबी के साथ किसी पार्टी में जाते हैं और डीजे पर नई नवेली लड़की के साथ नाचने लगते हैं, पत्नी पति से बोली: चलिए जी घर चलते हैं आज में आपको किस्स दूंगी, पति बोला: आ गई ना लाइन पर पूरे तीन सालों के बाद लाइन पर आई है।

सालगिरह पर पत्नी ने पूरे पचास हजार का लांचा खरीदा, पत्नी पति के कंधो में हाथ डालकर बोली: में कैसी लग रही हूं जी, पति बोला: पचास हजार का लांचा पहनकर बोल रही है कैसी लग रही हूं जी ऐसी लग रही जैसे मेरी अम्मा लगती थी।

पतियों का दिमाग बदल जाता है हर साल अपसेट में, बिबियो का नया रूप देखने को मिलता है हर अपडेट में।

स्टार्टिंग की सालगिरह में थी वो बहुत ही क्वीट, अब तो जहर के तरह हो गई है कंप्लीट।

हर साल बदलने पर सुनती तो बिल्कुल भी नहीं है, क्या करें अब तो सब कुछ हमें ही करना पड़ता है वो करती कुछ भी नहीं है।

बर्बाद होने के लिए सालगिरह मुबारक हो, आपस में एक दूसरे को कूटते रहना फिर भी प्यार पहले जैसा हो।

नया साल आया है भर भर के ताजा बच्चो की जिम्मेदारी लाया है पहले से ज्यादा बीबी का खर्चा होने वाला है।

सालगिरह से पहले रोज रोज नए नए हिरोइनों के सपने देखता है था, पहली सालगिरह पर मिले धड़ाधड़ किस्स, अब तो कभी भी नहीं करते वो हमें मिस।

दिल दहला देने ने वाला दिन आ गया काली मा का घोर रूप दिखाने को फिर से नया साल आ गया।

हर साल बदलने पर आपकी सेवा करती प्यारी नारी, सालगिरह बीतने के बाद सेवा के जैसे उठाते हैं आप उनकी नई नई जिम्मेदारी।

Author

  • I am Manish Sagar (nowfastanswer.com) author and content writer and I am a BA graduate. I love to roam in the world of internet from where I get unlimited knowledge which I share on this website which can be useful for you too.

    View all posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *