अपने नए दिन को नई सोच से स्टार्ट करे हमने शुभ प्रभात सुविचार फॉर, व्हात्सप्प, फोटो, संदेश, स्टेटस, भगवान, शायरी से लेकर और भी बहुत से सुविचारों को जोड़ा है। इन विचारों से आपको पॉजिटिव सोच मिलेगी और आपको सही मार्ग पर चलाने के लिए प्रेरित करेंगे।

“आपके जीवन की हर गलती आपको सुधरने का मोका देते है, अगर आपसे कल कोई गलती हुई है तो आज उस गलती को आप सुधार सकते हैं “

आज के शुभ प्रभात सुविचार में दो हाथ मिले हुए

जिस तरह नई सुबह ताजगी का एहसास कराती है, उसी तरह आप खुद को हमेशा फ्रेश रखें ताकि आपका दिमाग तनाव में ना रहे

हर सुबह आपको नए विचार मिलते हैं, आपको उन विचारों को फॉलो करना चाहिए जो आपको सही रास्ते पर ले जाए गलत विचारो वाले इंसान हमेशा गलत ही बनते हैं।

आप अपने दुश्मन की भी सूर्य उदय होने पर प्राथना करें, ताकि आपको वो सुख प्राप्त हो जो आपके दुश्मनों को नहीं हो सकता।

शुभ प्रभात सुविचार व्हात्सप्प विथ संदेश फोटो

जिस इंसान की जिंदगी में दुःख बहुत होते हैं वह इंसान छोटी से खुशी मिलने पर सबसे ज्यादा खुश होता है।

टॉप शुभ प्रभात सुविचार

मां बाप का सहारा सिर्फ उनकी ओलाद होती है, आप भी किसी के मा बाप बनोगे इसलिए जितना हो सके उनका दिल ना दुखाए और उनके बुढापे का सहारा बनें।

हर सुबह आपको संघर्ष करने के लिए पूरा दिन मिलता है इस समय में आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक भी मिनट बर्बाद ना करें क्योंकि यह मिनट आपको दोबारा नहीं मिल सकते।

शुभ प्रभात सुविचार फॉर व्हाट्सएप

कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो दूसरे की खुशी से जलते हैं, ऐसे इंसानों को हमेशा दुःख ही प्राप्त होता है, जो किसी के बारे में सही नहीं सोच सकता वह इंसान नहीं हो सकता।

में हर सुबह सूर्य उगते हुए देखता हूं, और इस ज़िंदगी का सबसे अच्छा पल महसूस करता हूं। हमेशा सूर्य को उगते हुए देखे ताकि आपकी पॉजिटिव सोच बनी रहे।

दोस्ती किसी मतलब से नहीं करनी चाहिए, वहीं दोस्त आपके बुरे वक्त में काम आ सकता है।

सुबह के शुभ संदेश

आज का शुभ प्रभात सुविचार आपकी ज़िंदगी के लिए

इंसान किसी का गुलाम नहीं होता गुलाम उसके विचार बनाते हैं, विचार ऐसे उत्पन्न करें जिनसे आप किसी और को गुलाम बना सकें।

कड़बा बोलने से अच्छा मीठा बोलें, ताकि आपका दुश्मन भी आपकी बातों को याद रखे।

सफल लोग कभी घमंड नहीं करते, इसलिए वो सफल होते हैं।

सफल लोग कभी घमंड नहीं करते, इसलिए वो सफल होते हैं।

सूर्य उदय होने के बाद, खुद को उस काम में व्यस्त रखें जिन्हे हकीकत में बदलना चाहते हो।

सुप्रभात उपदेश

हर सुबह आपको जीने के लिए वो सारी चीजे देती है जिसकी आपको जरूरत है बस आपको हासिल करना आना चाहिए।

हर सुबह पॉजिटिव सोचें इस तरह की सोच इंसान को मजबूत बनाती है।

इंसान अपनी कामयाबी की लकीर खुद लिख सकता है, अगर वो अपने लक्ष्य को हासिल करना जानता हो।

कुछ तूफान बिना सोर किए भी सब कुछ तबाह कर जाते हैं, ठीक वैसे ही इंसान को चुप रहना चाहिए जरूरत पड़ने पर आपकी खामोशी के दो शब्द भी किसी की जिंदगी बदल सकते हैं।

शुभ प्रभात मित्रों के लिए

सच्चा मित्र वही हो सकता है जिसने बिना स्वार्थ के दोस्ती की हो।

एक मित्र ही होते हैं जिनसे हम अपने दिल को बात शेयर करते हैं।

दोस्ती गरीबी अमीरी से नहीं नापी जा सकती, सच्चा दोस्त वही होता है जो आपके बुरे वक्त में काम आता हो।

मित्रता में हमेशा मीठा पन रखें ताकि जब भी आप अपने मित्र को पुकारें वो दौड़ा चला आए।

संबंध बनाने से बनते हैं बरना पल भर में सबको खत्म किया जा सकता है।

हमने हाथ थामा है आपकी दोस्ती का ज़िंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे।

आज कल 80% मतलबी दोस्त होते हैं जरा सोच समझकर दोस्त बनाए।

बचपन का दोस्त आपके बारे में कभी गलत नहीं सोच सकता, यही असली दोस्ती कहलाती है।

दोस्ती इतिहास के पन्ने में आने वाली होनी चाहिए, जैसे सुदामा और कृष्ण की दोस्ती आज भी अमर है।

जैसे में कल था वैसे ही आज हूं में अपने दोस्त के लिए सारी दुनिया से खाश हूं।

शुभ प्रभात संदेश रविवार

पानी की दो बूंदें पूरे कुएं को जहर बना सकतीं हैं, इसी तरह गलत संगति में रहोगे तो गलत ही जाने जाओगे।

घड़ा जब पानी से भर जाता है तो आप उसको और नहीं भर सकते लेकिन उस पानी में शक्कर मिलने पर वह अपनी जगह बना लेती, ठीक इसी तरह जो इंसान अच्छे मन के होते हैं हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं।

प्यार दिल का एक एहसास है इसकी कोई सीमा नहीं है, अगर किसी इंसान को किसी से प्यार हो जाए तो यह कब तक रहेगा इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता अगर ना रहे तो कुछ दिनों तक और रहे तो जन्मे जन्मे तक।

कोई भी फल हो जब उसका टाइम आता है तभी उसमे मिठास आती है, इसी प्रकार समय आने पर आप अपने दिल की बात उस इंसान से कह सकते हैं जिसे आप सच्चे मन से चाहते हों।

बादल हमेशा अपने समय के अनुसार गरजते हैं, इसी प्रकार चुप रहने वाले लोग अपनी बातों का वहीं इस्तेमाल करते हैं जहां उनकी बात की वैल्यू हो।

आज के शुभ प्रभात सुविचार भगवान के लिए

भगवान ने आपसे ये नहीं कहा के आप अपनी मेहनत के पैसे से मेरे लिए सामग्री लाए और मेरी आराधना करे तब में आपके महसूस होऊंगा, बल्कि भगवान तो ये कहते हैं के में तो हर जगह हूं आपके मन में हूं आपके साथ हूं मुझे अपने मन से पुकारो फिर देखो में तो आपके सामने हूं।

ईश्वर ही आपकी इच्छा है ईश्वर ही आपकी मेहनत है ईश्वर ही आपका परिणाम है, जब सब कुछ ही ईश्वर है तो आपका क्या ?

भगवान संघर्ष करने वालो को ही सफल बनाता है बिना संघर्ष करने वाले कल भी वहीं थे आज भी वहीं हैं।

पेड़ का फल जब अंतिम चरण में होता है तो भगवान की शक्तियां ही होती हैं जो उस फल को इतना मीठा कर देती हैं के एक दिन ऐसा आता है जब एक छोटा सा बच्चा भी उस फल को खाने के बाद कभी नहीं भुला पाता।

विना ईश्वर के एक पत्ता भी नहीं हिल सकता, कुछ लोग कहते हैं के भगवान ही नहीं होता

जो भगवान चाहेगा आपके साथ बही होगा, क्योंकि आपका शरीर आपकी आत्मा भगवान का ही दिया हुए रूप है, आपके मन में जो भी विचार आतें हैं भगवान ने उन विचारो को आपके पैदा होने से पहले लिख दिया था।