आपका स्वागत है! मैं मनीष सागर आपका दोस्त! आज में इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग के लिए सक्सेस टॉपिक बताऊंगा जिनपर काम करके आप सक्सेस हो सकते हैं। नीचे मैने डिटेल्स में टॉपिक के बारे में बताया है जिन्हें आप ध्यान से पड़कर इस ब्लॉग को समझ सकते हैं और अपने लिए एक अच्छा टॉपिक चुन सकते हैं।
आप ब्लॉगिंग क्यों शुरू कर रहे हैं?
क्या आपका मकसद ब्लॉगिंग से पैसा कमाना है? अगर हां तो आप ब्लॉगिंग में फैल हो सकते हैं। ब्लॉगिंग करने से पहले आपको ये सोचना होगा की मैं ब्लॉगिंग सिर्फ लोगो की मदद करने के लिए शुरू कर रहा हूं। इसके साथ ही ये भूल जाएं की मुझे ब्लॉगिंग से कोई अर्निंग होगी।
Self Experience: अगर आप ब्लॉगिंग के लिए टॉपिक ढूंढ रहे हैं तो खुद से पूछें की क्या आप किसी ऐसे टॉपिक पर लिख सकते हैं जिसका आपको ज्ञान तक नहीं है? हो सकता है आप उस टॉपिक पर किसी और का ब्लॉग देख कर लिखें तो ऐसे में आपको सक्सेस होने में बहुत दिक्कत होगी।
अगर आपको किसी टॉपिक का अनुभव है तो आप इस पर लिख सकते हैं या आप किसी भी टॉपिक पर अपनी भाषा में लिख सकते हैं तो हम आपको जल्द ग्रो होने वाले टॉपिक बताने जा रहे हैं जिन पर लिख कर आप कमाना शुरू कर सकते हैं।
जल्द ग्रो होने वाले टॉपिक
नीचे मैने उन टॉपिक को शामिल किया है जिन पर लिख कर आप जल्द वेबसाइट को ग्रो कर सकते हैं। आपको इन टॉपिक से रिलेटेड लोंगटेल कीवर्ड निकलनी हैं और उन पर काम करना शुरू करें।
- ज्योतिषी
- शायरी
- कुंडली
- शरीर के पार्ट्स
- जोक्स
- हेल्थ
- फूड
- फिटनेस
- एजुकेशन
- रिलेशनशिप
- ब्यूटी
ऊपर दिए गए वो टॉपिक हैं जिन पर काम करके आप अपनी वेबसाइट को जल्द से जल्द ग्रो कर सकते हैं। ध्यान रखें किसी का कंटेंट चोरी करके आप कभी भी कामयाब नही हो पाएंगे इसलिए आप अपनी लैंग्वेज में लिखें चाहे आप गलती से शुरू करें। जब आप अलग अलग टॉपिक पर अपने दिमाग से रोजाना लिखेंगे तो धीरे धीरे आप एक अच्छे राइटर बन जायेंगे और आप किसी भी टॉपिक पर आसानी से लिख सकते हैं।
ज्योतिषी टॉपिक
ज्योतिष टॉपिक पर आपको रोजाना ज्योतिष अंक प्रकाशित करने हैं। ज्योतिष अंक आपको न्यूज वेबसाइट पर मिल जायेंगे वहां से आइडिया लेकर आप रोजाना एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित करें। इस टॉपिक पर काम करने के लिए आप अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज में सबमिट करें क्योंकि ज्योतिष टॉपिक एक ट्रेंडिंग टॉपिक है इसलिए आपको गूगल सर्च इंजन से और गूगल न्यूज दोनो से ट्रैफिक मिलेगा।
ज्योतिष अंक शास्त्र को आइडिया लेने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं और इस टॉपिक पर अच्छे से लिख सकते हैं। कुछ ही दिनों में आप इस टॉपिक में एक्सपर्ट बन सकते हैं बस कुछ बेसिक जानकारी पर नजर डालने होगी।
शायरी हिन्दी टॉपिक
आज कल शायरी बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में रहतीं हैं इसलिए ज्यादातर लोग अपनी विडियोज में या कहीं और शायरियों को शायरियां जरूर शामिल करते हैं। अगर आपको शायरियां लिखनी आती हैं तो आप शायरी टॉपिक को चुन सकते हैं इसमें सक्सेस होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं बस आपको अच्छे से शायरियां लिखनी आनी चाहिए।
अगर आप शायरियां रोजाना पब्लिश करेंगे तो आपकी वेबसाइट को गूगल जल्द से जल्द रैंक करगा और आपको मोटी कमाई होगी। लोग अलग अलग तरह की शायरियां गूगल पर सर्च करते हैं इसलिए इस टॉपिक में आपको बहुत सी लोंगटेल कीवर्ड मिल जायेंगी।
कुंडली टॉपिक
जन्म कुंडली एक बहुत ही पॉपुलर टॉपिक है इस टॉपिक पर आपको जन्म कुंडली के बारे में जानकारी शेयर करनी है। कुंडली से संबंधित जानकारी आपको अलग अलग वेबसाइट से मिल जायेगी आप वहां से कुंडली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर एक यूनिक कंटेंट में बदल सकते हैं।
शरीर के पार्ट्स
अगर शरीर में पार्ट्स गिने जाएं तो बहुत ज्यादा मात्रा में होते हैं बॉडी पार्ट्स पर आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। इस टॉपिक में अभी बहुत कम कंपीडेशन है आगे चलकर इस टॉपिक पर बहुत तगड़ा कंपीडिशन हो सकता है। बॉडी के माइक्रो टॉपिक पर काम करने से आपको बहुत जल्दी कामयामी मिल जाएगी। आपको ध्यान में रखना होगा कि आप लोगो को सही जानकारी देंगे गलत जानकारी से कभी भी न ही आपका फायदा होगा और ना ही लोगो का इसलिए सोच समझ कर लिखे।
जोक्स & चुटकुले
जोक्स चुटकुले जैसे टॉपिक लोगो को काफी प्रभावित करते हैं क्योंकि लोग अपने मीडिया अकाउंट पर फनी जोक्स जरूर शेयर करते हैं। जोक्स और चुटकुले ज्यादातर लोगों को पसंद आते हैं और अगल अलग लोगो को या अपने दोस्तो में शहरी जरूर करते हैं। जोक्स और चुटकुले जैसे टॉपिक पर आपको गूगल पर ढेरों कीवर्ड मिल जायेंगी जिन पर काम करके आप आसानी से पैसा छाप सकते हैं।
हेल्थ संबंधित टॉपिक
हेल्थ का एक ऐसा विषय है जिसमे लोग बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं और तरह तरह की जानकारी गूगल से रोजाना लेते हैं। हैल्थ में आपको माइक्रो टॉपिक भी मिल जायेंगे बस आपको सही से टॉपिक निकालने आने चाहिए। माइक्रो टॉपिक फाइंड करने के लिए आप गूगल पर ढेरों टूल्स देख सकते हैं और उनका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
फूड टॉपिक
फूड में आपका पर्सनल अनुभव भी हो सकता है अगर आपके पास कोई अनुभव है तो आप लोगों को शेयर करें। अगर आप फूड के किस अन्य टॉपिक पर काम करना चाहते हो तो नीचे दिए गए टॉपिक पर काम कर सकते हैं।
- खाना बनाना
- खाना खाने के तरीके
- सुबह का नाश्ता
- रात का खाना
- फल खाने के तरीके
- स्वादिष्ट खाना बनाना
फिटनेस टॉपिक पर लिखें
आज कल फिट रहना कौन नही चाहता जाहिर से बात है अच्छी फिटनेस सबको पसंद है। आपके लिए फिटनेस पर लिखना बहुत आसान होगा क्योंकि फिटनेस का अनुभव सभी को पता होता है इसलिए आपको लिखने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। नीचे मैं फ़िटनेस के माइक्रो टॉपिक बता रहा हूं जिन पर आप आसानी से लिख सकते हैं।
- फिट रहने के टिप्स
- सही खाना खाना
- क्या खाए और क्या नहीं खाए
- फिट कैसे रहें
- सेहत कैसे बनाएं
- योग और व्यायाम
एजुकेशन पर लिखें
वर्तमान समय में भारत में हद से ज्यादा बेरोजगारी हो गई है इसलिए लोग अपने लिए अलग अलग तरह की नौकरियां ढूंढ रहें हैं। आप नीचे दिए गए टॉपिक को फॉलो कर सकते हैं।
- नौकरी
- नौकरी रिजल्ट
- नौकरी एडमिट कार्ड
- नौकरी फॉर्म
- नौकरी के ऑनलाइन फॉर्म भरना
रिलेशनशिप
लड़का हो या लड़की किसी न किसी के रिलेशनशिप में जरूर रहता है पर कभी कभी कुछ खास बातें नही मिलती हैं जिससे रिलेशनशिप लोंगटाइम तक रहे इसलिए आप रिलेशनशिप पर अपनी राय दे सकते हैं। कुछ टॉपिक नीचे दिए गए हैं।
- रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग आइडिया
- पार्टनर को अट्रैक्ट करना
- सही बात करने का तरीका
- खुश कैसे रहें
ब्यूटी & केयर
कोई भी इंसान हो सबसे पहले उसके फेस पर नजर जाति उसके बाद उसके अन्य बॉडी पार्ट्स पर नजर जाति है। फेस से ही किसी इंसान को पहचाना जाता है इसलिए फेस की केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है। आप फेस से रिलेटेड ब्यूटी & केयर के बारे लिख सकते हैं।
- फेस क्रीम
- फेसवॉश
- दानों के बारे में
- गोरा होने के बारे में