शक्ल है तेरी कुत्ते जैसी, टशन में कोई कमी नहीं, भोकता इतना है जितना खुद में दम नहीं।

तू स्मार्ट है तो क्या हुआ हम भी किसी से कम नहीं, दिल मेरा मर्दानी है, लेकिन तेरे जैसा तो नहीं।

एक कुत्ता मेरी गली से गुजरते हुए अपने होश खो बैठा, खुद को मंत्री समझता है जाते जाते मेरे दरवाजे के सामने गिर बैठा।

आज मुझे घुरकर देखते देखते उसने अपनी नजर नहीं हटाई, तो मैने भी उसको अच्छी खासी धूल चटाई।

जिससे मोहब्बत करने चला था उसके हाथो से ही पीट गया, जरा सबर क्यों तूने खुद को सबके सामने झंड कर लिया।

अकड़ ज्यादा मत दिखा कुछ मिनटों में निकाल दूंगा, बात ओवर मत किया कर नहीं यही झाड़ दूंगा।

मुझसे बातें करने के लिए मुझे समझना जरूरी है, जब समझ जाए मुझे तो मुझसे आई कॉन्टेक्ट करना जरूरी है।

घुमा फिरा कर बाते मत सुना मुझे हिम्मत है तो क्लीयर सुना, क्लीयर बोलने में डर है तो ये जोकर वाली बाते मत सुना।

बहुत जलन होती है तेरी इन बातों से, मन करता है तुझे जमीन में गाड़ डालू, पर क्या करू खुद को कंट्रोल कर लेता हूं अपनी कमजोरियों से।

सामने आता हूं तो मुझे गैरों की तरह देखती हो, जब होता हूं दूर तुमसे तो मेरी खूब झंड करती हो।

अपनी बीती बातों को याद कर, तू मुझे बेवकूफ समझती थी, मैं आज भी बही हूं, लेकिन तेरी औकात दिखाने के लिए मैं उस समय मजबुर था।

नखरे मत दिखा मुझे तेरी औकात का मुझे पता है, ड्रामा उसके सामने दिखाना जिसको कुछ नहीं पता है।

कुछ लोगों को मुझे जलाने के लिए ना चाहते हुए भी हंसना पड़ता है, लेकिन मुझे उनको जलाने के लिए मुस्कुराते हुए निकलना पड़ता है।

 

Author Profile

Manish Sagar
Manish SagarManish Sagar (Saurabh)
I am Manish Sagar BA graduate and I share my knowledge in Arabic, Hindi, French and English language on this website. Some of my favorite topics are like: Prayer, What, Why and How, Relationship, Husband Wife, Blogging and Lifestyle.